Dainik Haryana News

The Penguin : इस देश की आर्मी में मेनेजर की पोस्ट पर पेंगुइन करते हैं नौकरी

 
The Penguin : इस देश की आर्मी में मेनेजर की पोस्ट पर पेंगुइन करते हैं नौकरी
The Penguin : क्या आपने कभी सुना है कि पशु पक्षी देश की सेना में भर्ती होते हैं। नहीं ना, लेकिन दोस्तों ऐसा होता है। आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जिस देश की सेना में पेंगुइन भी नौकरी करते हैं और मेनेजर की पोस्ट पर करते हैं। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Sir Penguin(नई दिल्ली): हर दिन कोई ना कोई वीडियो आता रहता है जौ हर किसी को चौंका देता है। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें एक पेंगुइन सेना में मेनेजर के पर नौकरी करता नजर आ रहा है। ये खबर स्काटलैंड का है जिसकी सेना में पेंगुइन को एक अहम औधा दिया जाता है। हाल ही में एक पेंगुइन को ब्रिगेडियर की पोस्ट से मेनेजर की पोस्ट पर ट्रांसफर किया है। The Penguin : इस देश की आर्मी में मेनेजर की पोस्ट पर पेंगुइन करते हैं नौकरी ये पेंगुइन स्काटलैंड के एडिनबर्ग चिड़ियाघर में रहता है जिसे मेनेजर बनाया गया है।इन पक्षियों को नाॅर्वेजियन किंग्स गार्ड के लिए लक्की माना जाता है। पेंगुइन को सेना में भर्ती करने की ये परंपरा साल 1972 में शुरू हुई थी। जब नाॅर्वेजियन ने चिड़ियाघर धूमते समय एक पेंगुइन को गोद लिया था। The Penguin : इस देश की आर्मी में मेनेजर की पोस्ट पर पेंगुइन करते हैं नौकरी उसे सेना के लिए लक्की माना जाता है। इस पेंगुइन का नाम सर निल्स रखा गया है। सर निल्स एडिनबर्ग चिड़ियाघर में रहते हैं और उनके प्रमोशन की जानकारी लोगों को ट्वीटर पर दी गई है। इस पोस्ट को लोगों ने बड़ा प्यार दिया है और 140 हजार बार देखा है।