Tiger-3: एक बार फिर से जिंदा हो उठा टाइगर, इस दिन बडे पर्दे पर आने वाली है टाइगर 3
Sep 26, 2023, 14:29 IST
Tiger-3 Teaser Date: सलमान खान को भला कौन नहीं जनता और सलमान खान जिनकी फिल्मों को लोग बहुत पसंद करते हैं। सलमान खान ने वानटेड फिल्म से एक बार फिर से बालीवुड में एंट्री की थी और इसके बाद सलमान खान एक के बाद एक हिट फिल्म देते चले गए। Dainik Haryana News: Salman Khan Film Tiger-3(नई दिल्ली): सलमान की फिल्मों का आज बहुत पसंद किया जाता है। सलमान की बजरंगी भाई जान, सुलतान, टाइगर,टाइगर जिंदा है। इसके बाद सलमान खान की एक आध फिल्म नहीं चल पाई। लेकिन इसका बालीवुड के खान पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है। एक बार फिर से सलमान खान हमारे बिच एक और हिट फिल्म लेकर आने वाले हैं। इस फिल्म का इंतजार लोगों को लंबे समय से था। अब बड़े पर्दे पर एक और बड़ी फिल्म की एंट्री होने वाली है। सलमान खान की टाइगर 3 जल्दी ही रिलीज होने वाली है। Read Also: PM Modi: गरीब परिवारों को सस्ता LPG देने के बाद मोदी सरकार देने जा रही एक और बड़ा तोहफा