Tiger 3 Box office Collection Day 13: शुक्रवार को थम सी गई टाइगर 3 के कमाई की रफ्तार
Nov 25, 2023, 19:04 IST
Tiger 3 Movie: टाइगर 3 जैसे ही सिनेमाघरों में तक पहुंची आते ही दिवाली के शुभ अवसर पर बड़ा धमाका कर दिया। टाइगर 3 ने पहले 3 दिन तक तो जबरदस्त रफ्तार पकड़ी, लेकिन उसके बाद फिल्म को किसी की नजर लग गई और चौथे दिन से ही कमाई में गिरावट आनी शुरू हुई और रूकने का नाम नहीं ले रही। Dainik Haryana News: Tiger 3 Total Box office Collection(ब्यूरो): टाइगर 3 ने वैसे तो अच्छी खासी कामाई कर ली है, लेकिन जिस हिसाब से फिल्म ने शुरूआत की थी उसे देखते हुए कमाई का आंकड़ा अभी कम ही है। टाइगर 3 ने पहले 3 दिन के अंदर ही 150 करोड़ की कमाई कर ली थी, लेकिन आगे का सफर इतना मुश्किल होगा ये नहीं सोचा था। Tiger 3 World Wide Collection के मामले में तो कमाल कर रही है। फिल्म 500 करोड़ की और तेजी से बढ़ रही है। Read Also: देखें TVS के सबसे सस्ते स्कूटर और बाइक की प्राइज लिस्ट