Dainik Haryana News

Tiger-3 : लौट रहा है बड़े पर्दे पर टाइगर, बजट के मामले में शाहरुख खान की फिल्म को छोड़ा पिछे

 
Tiger-3 : लौट रहा है बड़े पर्दे पर टाइगर, बजट के मामले में शाहरुख खान की फिल्म को छोड़ा पिछे
Tiger-3 Release Date: सलमान खान एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अपनी टाइगर 3 के साथ लौट रहे हैं। सलमान खान लोगों के पसंदीदा सितारों में से एक हैं। उनकी फिल्म का इंतजार लोगों को बे सबरी से रहता है। एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है की सफलता के बाद एक बार फिर से लौट रहा है, टाइगर 3। Dainik Haryana News: Salman Khan's Tiger-3(चंडीगढ़): सलमान खान की टाइगर 3 ने बजट के मामले में पठान को भी पिछे छोड़ दिया है। साल 2012 में आई एक था टाइगर का बजट 75 करोड़ रूपये तथा इसके बाद टाइगर जिंदा है का बजट 130 करोड़ तक बताया गया था। अब इसी की सीरीज टाइगर 3 को लेकर बड़े खुलासे हो रहे हैं, ताजा मिली जानकारी के अनुसार खबर लगी है कि टाइगर 3 का बजट 300 करोड़ तक रहने वाला है। Read Also: मार्केट में तहलका मचा देगा Samsung का ये धाकड़ फोन, देखें खूबसूरत तस्वीर इसके लिए सलमान खान ने 100 करोड़ तक की फिस ली है, और कैटरीना कैफ भी 20 करोड़ तक चार्ज कर सकती हैं।इसमें इमरान हाशमी विलेन की भूमिका निभाने वाले है। अभी तक फिल्म के बजट और सितारों की फिस को लेकर सही आंकड़े नहीं मिल पाए है। लेकिन फिल्म का बजट हाई ही रहने वाला है। फिल्म में शाहरुख खान की झलक भी देखने को मिल सकती है। टाइगर 3 इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। Read Also: Success Tips: अमीर बना देंगी ये आदतें, एलन मस्क भी करते हैं फालो इस साल सिकवल फिल्मों को बड़ी सफलता मिली है और भी बहुत सी फिल्में आने वाली हैं।