Dainik Haryana News

Tiger 3 Box office Collection Day 5: विश्व कप 2023 ले डूबा टाइगर 3 की कमाई, 5 वें दिन कमाए इतने करोड़

 
Tiger 3 Box office Collection Day 5: विश्व कप 2023 ले डूबा टाइगर 3 की कमाई, 5 वें दिन कमाए इतने करोड़
Tiger 3 Total Box office Collection: टाइगर 3 एक दमदार फिल्म है इसमें कोई सक नहीं है, लेकिन पिछले दो दिन की कमाई ने खासा नाराज किया है। इसकी सबसे बड़ी वजह रही है विश्व कप 2023। 15 नवंबर और 16 नवंबर दोनों ही दिन फिल्म ने कम कमाई की है और दोनों ही दिन सेमीफाइनल खेला गया है। टाइगर 3 ने 5 वें दिन बेहद कम कमाई की है। Dainik Haryana News: Tiger 3(नई दिल्ली): टाइगर 3 की शुरूआत जबरदस्त रही थी और पहले 2 दिन के अंदर ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था। फिल्म ने तीसरे दिन भी अच्छी कमाई की, लेकिन चौथे और पांचवे दिन थोड़ी निराशा हाथ लगी। पिछले 2 दिन टाइगर 3 की कमाई कम होने पर कोई आश्चर्य नहीं है, कयोंकि टाइगर 3 की जगह कोई और फिल्म होती तो उसका भी यही हाल होता। विश्व कप जो 4 साल में एक बार आता है। उसको देखने के लिए सभी इंतजार कर रहे थे पिछले दो दिन बड़े ही जबरदस्त सेमीफाइनल देखने को मिले। टाइगर 3 थी जो इतनी कमाई फिर भी कर गई कोई और फिल्म होती तो लुटिया डूब जाती। विश्व कप का फाइनल 19 नवंबर को है। इसके बाद फिल्म आपको फिर से अच्छी कमाई करती नजर आने वाली है। Read Also: Weather Update: अगले 24 घंटों में फिर से मौसम में बदलाव, इन जिलों में बरसेगी बदरा

टाइगर 3 के 5 दिन की कमाई

पहले दिन टाइगर 3 ने 44.50 करोड़ के साथ दमदार शुरूआत करते हुए बड़ी फिल्म की और इशारा कर दिया था। दुसरे दिन फिर से कमाई में उछाल देखने को मिला और फिल्म की कमाई 58 करोड़ तक पहुंच गई। तीसरे दिन कुछ गिरावट देखने को मिली और 14 नवंबर को 45 करोड़ की कमाई की, 15 नवंबर चौथा दिन यानि क्रिकेट सेमीफाइनल का दिन 22 करोड़ की कमाई के साथ भारी गिरावट देखने को मिली। 16 नवंबर दुसरे सेमीफाइनल का दिन फिल्म का पांचवा दिन कमाई में फिर से गिरावट देखने को मिली और 19 करोड़ ही कमा पाई। Read Also: Haryana Mandi Bhav : किसानों के लिए बड़ी जानकारी, आज जारी होंगे सभी फसलों के भाव शनिवार और रविवार के दिन कमाई में फिर उछाल देखने को मिलने वाला है।