Dainik Haryana News

Tiger 3 Box office collection Day 20: एनिमल और सैम बहादूर खा गई टाइगर 3 की कमाई

 
Tiger 3 Box office collection Day 20: एनिमल और सैम बहादूर खा गई टाइगर 3 की कमाई
Tiger 3 Total Collection: टाइगर 3 ने जैसे दम खम के साथ शुरूआत करी थी फिल्म आगे चलकर वैसा नहीं कर पाई। फिल्म अभी तक अपना बजट भी पुरा नहीं कर पा रही। अब तो 1 दिसम्बर से कई नई फिल्में आ चुकी हैं तो टाइगर 3 का हाल और भी बुरा होने वाला है। फिल्म के लिए अच्छी बात ये है कि अभी भी फिल्म करोडों की कमाई पर टीकी है। Dainik Haryana News: Tiger 3 Box office Collection(चंडीगढ़): टाइगर 3 की कमाई तीसरे दिन से घटने लगी थी और आज 20 दिन हो चुके हैं घटती ही जा रही है। पहले विश्व कप ने फिल्म की वाट लगाई और अब कई बड़ी फिल्में पर्दे पर आ चुकी हैं। सलमान खान की जो पहली 2 फिल्मों ने कर दिखाया था वो टाइगर 3 नहीं कर पाई। 300 करोड़ की लागत फिल्म की बताई जा रही है और भारत में 300 करोड़ तक नहीं पहुंची। फिल्म का वर्ड वाइड कनेक्शन जबरदस्त रहा है। Read Also: Hisar News : हिसार के खरड़ अलीपुर में 15 गोली मारकर 35 वर्षिय शख्स की मौत

तीन सप्ताह में फिल्म ने कुछ इस प्रकार करी कमाई

टाइगर 3 ने 45 करोड़ की कमाई के साथ शुरूआत की थी, दुसरे दिन फिल्म ने 59 करोड़ की कमाई करी थी, तीसरे दिन फिल्म की कमाई 44 करोड़ हुई और उस दिन से घटती चली गई। टाइगर 3 ने 18 वें दिन कमाए थे 2.35 करोड़ कमाए थे, 19 वें दिन फिल्म ने 1.75 करोड़ की कमाई करी थी, फिल्म ने 20 वें दिन यानी कल भी कमाई जारी रखी और 1.35 करोड़ रूपये कमाए। एनिमल और सैम बहादूर के आने से फिल्म की कमाई में बहुत असर रहने वाला है। Read Also: New Highway : हरियाणा को मिली एक हाईवे की सौगात, इतने करोड़ की आएगी लागत टाइगर 3 की कुछ कमाई अब 282 करोड़ पहुंच चुका है तो Tiger 3 World Wide Collection 455 तक पहुंच चुका है। इंडिया ग्रास 334 करोड़ तक पहुंच चुका है।