Tiger 3 Collection Day 19: टाइगर 3 की कमाई को तगड़ा झटका, 19 वें दिन की सबसे कम कमाई
Dec 1, 2023, 08:48 IST
Tiger 3 Total Collection: टाइगर 3 के बिते 10 दिन कुछ खास नहीं गए। टाइगर 3 पिछले 10 दिन में अपनी कमाई के आंकडे को डबल डिजिट तक भी नहीं पहुंचा पाई(Tiger 3 Collection Day 19)। सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी वो कमाल नहीं कर पाई इस बार जो पिछले 2 बार करके दिखाया था। लगातार कमाई घटती ही जा रही है और ऐसा लग रहा है आने वाले 4 से 5 दिन के अंदर फिल्म की कमाई लाखों पर आ जाएगी। अब तक इतनी कमाई कर चुकी है टाइगर 3। Dainik Haryana News: Box office Collection Tiger 3(चंडीगढ़): बताया जा रहा है कि टाइगर 3 फिल्म 300 करोड़ के बजट से बनकर तैयार हुई है। अगर ये आंकडा सही है तो फिल्म अभी तक अपनी लागत भी पुरी नहीं कर पाई है। जहां पहले 3 दिन के अंदर 150 करोड़ का कलेक्शन करने वाली टाइगर 3 अगले 16 दिनों में इतने नहीं कमा पाई। चौथे दिन से फिल्म की कमाई घटना शुरू हुई थी और अब तक रूक ही नहीं रही। लगातार घटती ही जा रही है। 12 नवंबर को टाइगर 3 का बोलबाला रहा था, ये फिल्म की रिलीज डेट थी। टाइगर 3 ने 45 करोड़ की कमाई के साथ बाक्स आफिस पर एंट्री की थी, 13 नवंबर को फिल्म ने 60 करोड़ की कमाई करते हुए पहले 2 दिन के अंदर ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था, Read Also: Haryanvi Chutkule: हंसने से दिमाग शांत रहता है लेकिन इसके बाद तो मानों देखने वालों ने सोच लिया की अब नहीं देखनी ये फिल्म। देखते ही देखते इतनी बड़ी फिल्म की कमाई तीसरे सप्ताह के अंदर ही लाखों पर आने वाली है। टाइगर 3 ने 28 नवंबर को कमाए 2.50 करोड़ रूपये, 29 नवंबर को फिल्म ने कमाए 2.35 करोड़ रूपये, 30 नवंबर महीने के अंतिम और अपने 19 वे दिन फिल्म की कमाई 1.35 करोड़ रूपये ही रह गई। कल शनिवार है कल फिल्म की कमाई में कुछ तेजी देखने को मिल सकती है। Read Also: IPL 2024: आईपीएल 2024 में आखिरी बार दिखने वाले हैं ये सितारे टाइगर 3 दुनिया भर में अच्छा कर रहै Tiger 3 World Wide Collection 500 करोड़ के पार जा चुका है तो वहीं देश में ये कलेक्शन 300 करोड़ के करीब पहुंच चुका है।