Dainik Haryana News

Titanic: क्या हुआ टाइटैनिक देखने गई पनडुब्बी के साथ, क्या रही इसकी वजह

 
Titanic: क्या हुआ टाइटैनिक देखने गई पनडुब्बी के साथ, क्या रही इसकी वजह
What Happened Titan Submarine: 5 अरबपति लोगों को लेकर टाइटैनिक देखने निकली पनडुब्बी बनी हादसे का शिकार। ऐसा माना जाता है कि जहां टाइटैनिक का मलबा पड़ा है, वहां पानी का दबाव बहुत ज्यादा है जिसकी वजह से पनडुब्बी दबाव शहन नहीं कर पाई होगी और बलासट हो गई। Dainik Haryana News: #Submarine Ballast(ब्यूरो):  जानकारों के अनुसार पनडुब्बी ज्यादा दबाव का शिकार हुई होगी और जिस प्रकार एक गुबारे में ज्यादा हवा भरने से फट जाता है, उसी प्रकार पनडुब्बी के साथ हुआ होगा। टाइटैनिक के पास पानी का दबाव 60 हजार पाउंड प्रति इंच है। जो ऊपरी दबाव की तुलना में 390 गुणा ज्यादा होता है। टाइटैनिक के मलबे से 1600 फिट दूर टाइटन पनडुब्बी का मलबा मिल चुका है। जहां ये मलबा मिला है वहा पानी का दबाव बाहरी शतह से 390 गुणा ज्यादा है। तो जाहिर सी बात है इतने दबाव को सहन कर पाना इतना आसान काम नहीं है। Read Also: UPSC Success Storty : घर की गरीबी को दूर करने के लिए बेटी बनी बिना कोचिंग के आईएएस यां टाइटन पनडुब्बी के बलासट की वजह (The reason for the ballast of the Titan submarine)कोई तकनीकी खराबी भी हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है की जब 38 साल पहले टाइटैनिक जहाज के मलबे को खोजा गया था तो उसकी हालत काफी अच्छी थी। लेकिन अब इसकी हालत बेहद खराब हो चुकी है। जहाज़ के लोहे को जंग लग चुका है । आए दिन 180 किलो लोहे को बैक्टीरिया खाते जा रहै हैं। जिसकी वजह से लगातार टाइटैनिक जहाज घटता जा रहा है। यह पहले की तरह नहीं रहा, इसे जब तक बाहर निकालने के लिए कोई ना कोई तरकीब लगाई जाएगी यह तब तक खत्म हो चुका होगा। Read Also: Electric Scooter पर मिल रही 25 हजार रूपये की छूट, आज ही कर लें खरीदारी टाइटन पनडुब्बी के लापता होने और बलासट होने की शही वजह तभी जाने पाएंगे जब पनडुब्बी को खोज लिया जाएगा और बाहर निकाल लिया जाएगा। इसकी सबसे बड़ी वजह ज्यादा पानी का दबाव या तकनीकी खराबी बताई जा रही है।