Dainik Haryana News

Tobacco Price : नशा करने वाले हो जाएं तैयार, सरकार करने जा रही ये काम

 
Tobacco Price : नशा करने वाले हो जाएं तैयार, सरकार करने जा रही ये काम
Tobacco Latest Price: नशा कोई भी हो सभी शरीर के लिए हानिकारक होते हैं। ये सब पता होने के बाद भी लोग नशे को करना नहीं छोड़ते हैं। इन सबको देखते हुए सरकार पान, मसाला, तंबाकू और गुटका आदि सभी नशे को लेकर एक बड़ा काम करने जा रही है जिससे लोगों की सेहत को सुधारा जा सके। आइए खबर में जातने हैं सरकार के फैसले के बारे में। Dainik Haryana News,IGST (नई दिल्ली): पान, मसाला, तंबाकू जैसे नशे को बहुत से राज्यों में बेन भी किया जा चुका है। नशे पर सरकार टैक्स भी लेती है। जिसका लाभ सरकार को मिलता है हाल ही में नशे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है जिसे सुनकर नशा करने वालों को तगड़ा झटका लगने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, आईजीएसटी(IGST) वापसी की प्रक्रिया को एक अक्टूबर से बंद कर दी जाएगी। अधिसुचना के अनुसार वस्तुओं के निर्यातकों को अपने रिफंड दावे के साथ अपने क्षेत्र के अधिकारियों से संपर्क करना होगा और उनकी मंजूरी लेनी होगी। आइए जानते हैं कौन से नियमों को किया जाएगा लागू. READ ALSO :Ind vs WI 3rd Odi live: वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे वन-डे मैच टीम इंडिया में इस धुरंधर की वापसी

ये नियम होंगे जारी :

एक अक्टूबर से बहुत से नियमों में बदलाव होने जा रहा है। रिपोर्ट से पता चला है कि टैक्स की चोरी को रोकना है और हो सकता है निर्यात किए जाने वाले सामना का मूलयांक्न ज्यादा किया गया हो। ऐसे में आईजीएसटी(IGST) बढ़ जाएगी। जो भी रिफंड होगा उसकी जांच अधिकारियों के द्वारा की जाएगी और पता किया जाएगा कि पूरी जीएसटी का भुगतान सही तरीके से किया गया है या नहीं। READ MORE :MGNREGA में काम करने वालों के लिए ताजा अपडेट जारी, काम करने वाले जरूर देखें

आईजीएसटी रिफंड(IGST ReFund) :

जिन भी वस्तुओं के आईजीएसटी(IGST) के रिफंड पर रोक लगाई गई है उनमेंं, पान मसाला, हुक्का, गेटखा, कच्चा तंबाकू, मेंथ तेल और धूम्रपान आदि चीजों को शामिल किया गया है।