Dainik Haryana News

Today Funny Jokes: ओ पाजी कदी हंस वी लिया करो

 
Today Funny Jokes: ओ पाजी कदी हंस वी लिया करो
Haryanvi Chutkule: लोग आज भी एक दुसरे को मजाक-मजाक में कह देते हैं, ओ पाजी कदी हंस वी लिया करो। असल जिंदगी में भी इस फार्मूले को लागु करना चाहिए। खूद भी हंसते रहना चाहिए और दूसरों को भी हंसाते रहना चाहिए। इससे रक्त संचार में तेजी आती है। Dainik Haryana News: #Funny Jokes: वयक्ति सेहत मंद रहता है। आज हम आपको हंसाने के लिए बड़े ही मजेदार हरियाणवी शुद्ध देशी चुटकुले लेकर आए हैं। हाथी-चींटी, दादा- पोता और भी बहुत से चुटकुले लेकर आए हैं। तो चलिए शुरू करते हैं हंसी के ठाहके।

Haryanvi Funny Jokes

वाइफ:- पूजा किया कीजिये हसबैंड:- क्यों? वाइफ- बालाएं टल जाती हैं. हसबैंड-तुम्हारे पिता ने तो खूब की होगी. तभी तो उनकी टल गयी और मेरे पल्ले आ पड़ गई। हसबैंड-आज खाना सासु मां ने बनाया है क्या? घर वाली- वाह कैसे पहचाना. हसबैंड-जब तुम खाना बनाती थी तो काले बाल निकलते थे, आज सफ़ेद निकला है. Read Also:Viral News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में चार वर्षीय BA,B.ed पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया शुरू बीवी:- क्या तुम कल पड़ोसन के साथ फिल्म देखने गए थे. हसबैंड- क्या करूं, तुम तो जानती ही हो. आज कल परिवार के साथ देखने लायक फ़िल्में बनती ही कहा हैं।

Viral Jokes

चिंटू अपने दोस्त से बात कर रहा था। मेरी बीवी का स्वभाव बहुत खर्चीला है. हर दूसरे दिन 1000 और 2000 रुपये मांगने लग जाती है. पप्पू - आखिर इतने पैसे का वह करती क्या है? चिंटू: - क्या पता मैंने कभी दिए ही नहीं. Sir: - आपको सभी चीजें स्कूल से ही लेनी होंगी जैसे की किताबें, यूनिफार्म, जूते, बेल्ट जुराब पापा- और शिक्षा? SIir: - उसके लिए आप बाहर से ट्यूशन लगवा सकते हैं। Read Also: Haryanvi Chutkule: हंसी के फव्वारे, हंसना जीवन का एक अहम हिस्सा है 6 दोस्त ट्रेन के पीछे भाग रहे थे 3 ट्रेन में चढ़ गए और 3 रह गए लोगों ने कहा वैलडन दोस्त बोले क्या ख़ास वैलडन- घंटा वैलडन, चढ़ना तो उन्हें था। हम तो छोड़ने आये थे। लल्लू यार तेरे घर से हर दिन हंसने की आवाज आती है. इस खुशहाल जीवन का क्या राज है? काकू:- मेरी बीवी रोज मुझे चप्पल से मारती है लग जाए तो वो हंसती है और लगे तो मैं।