Funny Jokes: वयक्ति हर समय चिंता से घिरा रहता है। हर समय पैसे कमाने के बारे में ही सोचता है। ऐसे में उसके पास हंसने तक का समय नहीं रहता और किसी दूसरे के पास बातें करने का तो समय ही कहां रहता है।
Dainik Haryana News: #Haryanvi Chutkule: सब अपने-अपने कामों में वयस्त होते हैं। आपको बिना कहीं जाए ही हंसाने के लिए आपके लिए लेकर आए हैं मजेदार हरियाणवी शुद्ध देशी चुटकुले। संता-बंता , पति-पत्नी के मजेदार ठाहके, इनको पढ़ते ही आपकी चिंता दूर हो जाएगी। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं हंसी के कुछ पल।
Viral funny Jokes
टेलर मास्टर बस में चढ़ा तभी उसका फोन बजा और वो बोला एक काम कर तू हाथ काट कर रख गला मैं आकर कांटूगा,, इतना सुनकर सारी बस खाली हो गई। कंडक्टर भी भाग खड़ा हुआ।
Read Also: Funny Jokes: मजेदार हरियाणवी शुद्ध देशी चुटकुले छोटा लड़का पड़ोस के घर जाकर छोटा लड़का: - आंटी मम्मी ने कहा है कि एक कटोरी चीनी दे दो आंटी हंसते हुए- हां रुक देती हूं, और क्या कहा तेरी मम्मी ने लड़का:- मम्मी ने कहा कि अगर वह भूतनी ना दे तो पास वाली भूतनी से लेकर आना।
Haryanvi Funny Jokes
बुढ़िया ताई को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला। भिखारी: – भगवान के नाम पर कुछ दे दो माई जी, 2 दिन से कुछ नहीं खाया। ताई 500 का नोट निकालते हुए बोली – 400 खुले हैं? भिखारी:– हां हैं मांई ताई: – तो उससे कुछ लेकर खा लेना।
Read Also: Indian Railway : ट्रेन टिकट बुक कराते समय कभी ना करें ये गलती, हो सकता है भारी नुकसान बंटी- 80 साल की उम्र में भी आप पत्नी को डार्लिंग कहते हैं, इस प्यार का राज क्या है? सामने वाला व्यक्ति- बेटे 20 साल पहले इनका नाम भूल गया था, पूछने की हिम्मत नहीं हुई, इसलिए डार्लिंग कहता हूं। संता:- तुम्हारी दिल्ली की यात्रा कैसी थी? बंता:- अरे! बता नहीं सकती! रास्ते में मेरे पापा पानी लेने उतर गए, और गाड़ी चल पड़ी और वह स्टेशन पर ही छूट गए। संता:- तुम्हारा दर्द समझ सकती हूं। तुम्हें इतनी लंबी यात्रा में प्यासा ही रहना पड़ा होगा।