Dainik Haryana News

Today Funny Jokes: बिना देरी किए शुरू करते हैं हंसी मखोल

 
Today Funny Jokes: बिना देरी किए शुरू करते हैं हंसी मखोल
Haryanvi Funny Jokes: अब सारी चिंता छोड़ो काम बहुत हुआ हंसने का समय आ चुका है। बंद कीजिए सब काम और हमारे साथ जी लें हंसी के दो पल। काम तो हर रोज करना ही है इसको लेकर चिंता कैसी। Dainik Haryana News: #Funny Jokes: आज हम आपको हंसी मखोल के बड़े ही मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं। आप हंसी चाहकर भी रोक नहीं पाएंगे। एक बार हमारे न्यूज चैनल पर आकर चुटकुले पढ़िए तो और फिर आप कहीं भी बैठे हो हंसी रोक के दिखाए। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं हंसी मखोल। Haryanvi Chutkule ताई को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला। भिखारी – भगवान के नाम पर कुछ दे दो माता जी, चार दिन से कुछ नहीं खाया। ताई 2000 का नोट निकालते हुए बोली – खुले हैं? भिखारी – हां हैं, माता जी। ताई: – तो उससे कुछ लेकर खा लेना। Read Also: Pakistani Youtuber: अनजान जगह पर खत्म हुआ पाकिस्तानी YouTuber की बाईक का पैट्रोल तो सामने आई ये घटना Husband- क्या तुम जानती हों दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है? Wife- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं. जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है। Gf:-मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे एक हजार रुपये की जरूरत है। BF:- कर दी ना छोटी बात, पगली ये ले 20 रुपये, अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स लेकर आ। Gf बेहोश!

Viral Funny Jokes

फेरी वाला- चाकू छुरियां तेज करवा लो! चिंटू - क्यों भाई, अक्ल भी तेज करते हो क्या? फेरी वाला- क्यों नहीं, हो तो ले आइए। Read Also: History Update: इतिहास के सबसे बड़े साम्राज्य जिनके आगे नहीं टीक सका कोई Online क्लास चल रही थी तभी एक बच्चे ने टीचर से पूछा लड़का- SIR, मुझे आप से एक QUESTION पूछना है। टीचर- हाँ,बेटा पूछो लडका - sir मुझे आप से ये पूछना था कि.. रितु भी ऑनलाइन है क्या टीचर- हां स्टूडेंटर- उसे बोल दीजिए की मुझे अनबलॉक कर दे, मुझे एक बात समझ में नहीं आ रही कि अगर कोई भी बात जो हमारे दिमाग में बैठ जाती है वो नीचे दरी बिछाकर बैठती है या टेबल कुर्सी पर।