Dainik Haryana News

Today Haryana Weather : हरियाणा में अगले 4 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, इस दिन से शुरू होगी बारिश

 
Today Haryana Weather : हरियाणा में अगले 4 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, इस दिन से शुरू होगी बारिश
Today Weather News : जून महीने की बात की जाए तो काफी कम बारिश देखने को मिली है। 1 से 22 जून तक बारिश देखी जाए तो 23.8 मिमी बारिश हुई है। पिछले 24 घंटे में 3.4 मिमी हुई है। आंकड़ों की माने तो 24 जून से 29 जून तक हरियाणा में काफी बारिश देखने को मिल सकती है। 26, 29 की रात को तेज बारिश प्रदेश में होने वाली है। Dainik Haryana News :#Weather In Haryana (नई दिल्ली) : जैसा की आप जानते हैं जून का महीना चल रहा है। ऐसे में गर्मी जोर पकड़ रही है। बीपरजॉय का असर कम होता नजर आ रहा है। गुजरात और राजस्थान में बीपरजॉय ने तबाही मचाई है। हाल ही में सुचना मिल रही है कि गर्मी आने वाले चार दिनों और भयंकर रूप लेने वाली है जिसके कारण लोगों को और भी परेशानी होगी। आइए खबर में जानते हैं हरियाणा का मौसम जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। READ ALSO : RBI का बड़ा फैसला, घर में रख सकते हैं सिर्फ इतना कैश हरियाणा में भयंकर गर्मी लोगों के दम निकाल रही है। मौसम विभाग की और से जानकारी मिल रही है कि आने वाले 4 दिन गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। अगर आप भी हरियाणा के वासी हैं तो ये खबर आपके काम की है। मौसम विभाग जानकारी दे रहा है कि आज प्रदेश में तापमान 43 डिग्री पहुंचेगा जो सभी रिकॉर्ड को तोड़कर रख देगा। इसके बाद 24 जून को फिर से मौसम करवट लेगा और बारिश आ सकती है। READ MORE : Indian Railway : बिल्डिंग के बीचों बीच गुजरती है यहां ट्रेन, लोग निकल जाते हैं घर से बाहर

कितनी हुई जून में बारिश :

जून महीने की बात की जाए तो काफी कम बारिश देखने को मिली है। 1 से 22 जून तक बारिश देखी जाए तो 23.8 मिमी बारिश हुई है। पिछले 24 घंटे में 3.4 मिमी हुई है। आंकड़ों की माने तो 24 जून से 29 जून तक हरियाणा में काफी बारिश देखने को मिल सकती है। 26, 29 की रात को तेज बारिश प्रदेश में होने वाली है।