Dainik Haryana News

Today Haryana Weather: आज रात से ही बदलेगा मौसम, कई जिलों में बूंदाबांदी के आसार

 
Today Haryana Weather: आज रात से ही बदलेगा मौसम, कई जिलों में बूंदाबांदी के आसार
IMD Weather Update: हरियाणा में बूंदाबांदी के आसार मौसम विभाग दवारा जताए गए हैं। पश्चिमी विक्षोभ से हरियाणा के कई जिलों में बारिश के आसार आज रात से नजर आए हैं। शाम 4 से 6 बजे के बीच मौसम में बदलाव के साथ देर रात को हल्की बारिश होने की संभावना है। Dainik Haryana News: Today Weather Update(ब्यूरो): हरियाणा में इस साल बारिश की बात करें तो कुछ खास हुई नहीं है, लेकिन जीतनी भी हुई है किसान भाईयों के लिए फायदे की हुई है। समय से हुई बारिश से किसानों की फसल अच्छी हुई है। इन दिनों पिछले 2 महीने से बारिश नहीं हुई है। ठंड कडाके की पड़ रही है लेकिन सुबह और शाम को ही होती है। दोपहर को अच्छी खासी धूप देखने को मिल रही है। दिसंबर महीना खत्म होने को आया, लेकिन वो ठंड अब तक नहीं देखने को मिल रही जो इन दिनों देखने को मिलती थी। शर्दी का एक महीना ही बचता है और वो है जवनरी का महीना। Read Also: UP GST Evasion Case:  GST चोरी के मामले में करोड़पति की थाने में धरती पर सोकर एक कंपल में कटी रात जिस हिसाब से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, सुबह शाम को ठंड और दोपहर को धूप, इसी हिसाब से मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार ठंड लेट तक पड़ सकती है। आज दोपहर बाद 4 बजे से मौसम में बदलाव देखने को मिला था, आसमान में हल्के बादल नजर आए थे जो अब भी आसमान में छाए है। Today Haryana Weather,अगले कुछ घंटों में मौसम में बदलाव के साथ हरियाणा के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी है। अगले दो से तीन दिन तक मौसम में ऐसे ही बदलाव के साथ बादल छाए रहने वाले हैं और करनाल, कैथल, अंबला समेत जींद, रोहतक में भी अगले कुछ घंटे बाद बारिश दस्तक दे सकती है। Read Also: Imran Khan : इमरान खान को सिफर केस में मिली जमानत, समर्थकों में खुशी की लहर हल्की बारिश के साथ तेज हवा भी दस्तक दे सकती है। अगले कई दिनों तक हरियाणा में ठिठूरने वाली ठंड बढ़ने के आसार ज्यादा हैं।