Dainik Haryana News

Today India Weather : आसमान से गिरा इतना जल, सड़कें तलाब में तब्दील

 
Today India Weather : आसमान से गिरा इतना जल, सड़कें तलाब में तब्दील
Weather News : दोस्तों कुछ राज्यों में इतनी तेज बारिश हो रही है कि रूकने का नाम ही नहीं ले रही। ऐसा लगता है मानों आसमान में बादल ही फट गया हो हालांकि, कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल रही है। आज हम आपको मौसम की ताजा अपडेट देने जा रहे हैं जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Live Weather Update(नई दिल्ली): तेज बारशि होने की वजह से किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है लेकिन उमस भरी इस गर्मी से राहत मिल गई है। दक्षिण भारत के इलाकों में तेज बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है और लोगों को निकलना मुश्किल हो रहा है। पूर्वी राज्यों में भी मौसम विभाग की और से जानकारी दी जा रही है कि मौसम करवट ले रहा है। कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है और लोगों को सेफ जगह जाने के लिए आग्रह किया है। बिहार, झारखंड, बंगाल और ओडिशा में अगले दो दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी में बारिश काफ कम देखने को मिल रही है और तापमान 36 डिग्री तक मापा जा रहा है। आईएमडी(IMD) ने ताजा अपडेट जारी करते हुए कहा है कि आने वाले दो दिनों में मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा हरियाणा, पंजाब, कोंकण, यूपी, गोवा, तेलंगाना, अंडमान निकोबार, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, और भी देश के बहुत से हिस्से हैं जहां पर तेजी बारिश होने वाली है।