Today Jokes: आपके हंसने का इंतजाम हमने घर बैठे ही कर दिया है
Jul 9, 2023, 19:32 IST
Funny Jokes: आज कल हर कोई इतना वयस्त रहता है कि किसी के पास 2 मिनट किसी से बात करने का तथा हंसने बोलने तक का समय नहीं है। अगर हंसोगे गाओगे नहीं तो परेशान ही रहोगे। इसलिए दोस्तो हंसना भी बहुत जरूरी है। ऐसा करने से आप हार्ट अटैक जैसी बीमारी से बच सकते हैं। खून का संचार तेज होता है। हंसकर अगर कोई काम करोगे तो काम करने में मन लगेगा। काम करने में आसानी होगी। अगर आप कहीं जाना पसंद नहीं करते तो चिंता किस बात की, आपके हंसने का इंतजाम हमने घर बैठे ही कर दिया है। अपना मोबाइल फोन उठाओ और हंसने के लिए तैयर हो जाओ। Dainik Haryana News: #Tranding Jokes: तो देरी किस बात की हो जाओ तैयार। आज कल हर कोई इतना वयस्त रहता है कि किसी के पास 2 मिनट किसी से बात करने का तथा हंसने बोलने तक का समय नहीं है। अगर हंसोगे गाओगे नहीं तो परेशान ही रहोगे। इसलिए दोस्तो हंसना भी बहुत जरूरी है। ऐसा करने से आप हार्ट अटैक जैसी बीमारी से बच सकते हैं। खून का संचार तेज होता है। हंसकर अगर कोई काम करोगे तो काम करने में मन लगेगा। काम करने में आसानी होगी। अगर आप कहीं जाना पसंद नहीं करते तो चिंता किस बात की, आपके हंसने का इंतजाम हमने घर बैठे ही कर दिया है। अपना मोबाइल फोन उठाओ और हंसने के लिए तैयर हो जाओ। तो देरी किस बात की हो जाओ तैयार। Chutkule 1. लवली सिंह - सर मुझे कुछ याद नहीं रहता है। मैडम - अच्छा बताओ कि क्लास में तुम्हारी पिटाई कब हुई थी? लवली सिंह - मंगलवार को मैडम- यह कैसे याद रह गया? लवली सिंह:- सर प्रैक्टिकल में नहीं थ्योरी में प्रॉब्लम है। Read Also: Suicide Plant: ये है दुनिया का सबसे खतरनाक पौधा, जिसे छूने के बाद आत्महत्या करने की सोचता है इंसान 2. पत्नी - क्या तुम मुझसे प्यार करते हो? पति- हां जी बिल्कुल। पत्नी- लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है। पति- प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते।