Dainik Haryana News

Today Tomato Price : इतिहास में पहली बार इतने भाव में बिक रहा टमाटर

 
Today Tomato Price : इतिहास में पहली बार इतने भाव में बिक रहा टमाटर
Tomato Price : इस बार टमाटर की खेती करने वाले किसानों की सरकार की और से मौज कर दी है। बताया जा रहा है कि इतिहास में पहली बार टमाटर इतने रेट पर बिक रहा है। आइए जानते हैं टमाटर की कीमतों के बारे में। Dainik Haryana News,Tomato Latest Price(चंडीगढ़): हिमाचल प्रदेश में इस बार काफी ज्यादा मात्रा में टमाटर की खेती नजर आ रही है। चारों तरफ टमाटर की लाली नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि इतिहास में पहली बार किसानों को टमाटर के इतने दाम मिल रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में टमाटर के दाम पांच हजार तक मिले हैं। यानी देखा जाए तो इस बार किसानों को टमाटर ने मालामाल कर दिया है। हिमाचल प्रदेश में टमाटर दूसरे राज्यों की मंडियों में भी पहुंच गया है। READ ALSO :Diwali 2023 : दीपावली के दिन भूलकर भी ना करें ये 3 काम, मां लक्ष्मी बना हो जाती हैं नराज कारण इस बार टमाटर सचिव सब्जी मंडी सोलन के सचिव डॉ. रविन्द्र शर्मा( Dr. Ravindra Sharma, Secretary of Vegetable Market Solan) का कहना है कि पहली बार ऐसा हुआ है जब 24 किलो टमाटर की क्रेट का रेट पांच हजार रूपये हुआ है। कल टमाटर के 3,23,000 के्रट मार्केट में पहुंचे हैं और जिनके दाम 1600 रूपये तक थे। 51 करोड़ रूपये का बिजनेस इस बार सब्जी मंडी में हुआ है। पिछले साल 6 लाख के्रट सब्जी मंडी सोलन में टमाटर के पहुंचे थे जिसक दाम किसानों को 350 रूपये प्रति के्रट मिला था। पिछले साल की बात की जाए तो सालन मंडी में 19 करोड़ रूपये का बिजनेस किया गया था। लेकिन इस बार आधी मात्रा में टमाटर की खेप मंडी में पहुंची, लेकिन दोगुना व्यापार इस बार टमाटर का देखने को मिला है. READ MORE :Govt. Scheme : महिलाओं को अब इतने पैसे के साथ सरकार दे रही पक्का घर, जानें कैसे करें योजना में आवेदन अब मंडी में टमाटर का बिजनेस चल रहा है और रेट 300 से 750 प्रति के्रट चल रहा है। सब्जी मंडी सोलन में अब नासिक औरंगाबाद का टमाटर हिमाचल के टमाटर के दामों पर असर कर रहा है। हालांकि, बारिश की वजह से टमाटर की फसल काफी मात्रा में खराब हुई है लेकिन उसके बावजूद भी किसानों को काफी अच्छे दाम टमाटर के मिल रहे हैं। इस बार ऐसा लग रहा है कि टमाटर की कीमतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।