Dainik Haryana News

Today Weather Update: मानासून की वापसी, लेकिन इन जिलों में होने वाली है बारिश

 
Today Weather Update: मानासून की वापसी, लेकिन इन जिलों में होने वाली है बारिश
Haryana Weather Update: इस बार बारिश का मिजाज कुछ अलग ही रहा है। कुछ दिन बारिश तोे कुछ दिन फिर से तेज धुप और गर्मी। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद ठंड का मौसम शुरू(Today Weather Update) हो चुका है। Dainik Haryana News: Weather Forecast(चंडीगढ़): अक्टूबर महिना चल रहा है वैसे भी ठंड की शुरूआत होनी थी, लेकिन कभी बारिश तो कभी तेज धुप की वजह से मौसम में हो रहे इस बदलाव के चलते वायरल बुखार, खांसी, जुकाम जैसी बीमारी तेजी से फैली। बात करें हरियाणा में होने वाली बारिश की तो इस बार हरियाणा में बारिश का सत्र सामन्य से काभी कम रहा है। मानसून की शुरूआत में होने वाली बारिश के बाद हरियाणा में लंबे समय तक सुखे का सामना करना पड़ा। इसके बाद अगस्त की लास्ट में बारिश देखने को मिली, इन दिनों हरियाणा में बारिश की कम ही जरूरत होती है। Read Also: Delhi 25 Crore Robbery : लोकेश ने अकेले ही दिया 25 करोड़ की चोरी को अंजाम, ऐसे बनाया प्लान आपकी जानकारी के लिए बता दें की हरियाणा में (Today Weather Update)अगले 3 से 4 दिनों तक मौसम साफ रहने है। लगभग पुरे हरियाणा में अगले 3 से 4 दिनों तक मौसम साफ रहने वाला है और आसमान में धुप खिली रहेगी। इसके बाद 5 अक्टूबर से एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता हैद्ध मानसून की वापसी के समय हरियाण के करनाल, कुरूक्षेत्र, अंबाला, पंचकुला मेंं हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। कैथल, जींद, रोहतक, हिसार, सिरसा, भिवानी, पानीपत, सोनीपत समेत कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ देखने को मिलने वाला है। इस महिने में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है वो भी रूक रूक कर। लगभग पुरा महिना मौसम साफ बने रहने की आशंका है। हरियाणा में इन दिनों धान की फसल कटाई पर है तो किसान भाईयो इस महिने में लगभग मौसम साफ बने रहने की संभावना है। Read Also: Jokes in Hindi: प हंस हंस कर पेट पकड़ लेंगें कहीं पर हल्की सी बारिश देखने को मिल सकती है, इसके इलाव ज्यादातर मौसम साफ बने रहने की संभावना है।