Today Weather Update: हरियाणा अगले 3 दिन तक धूंध की वजह से जारी किया रेड अलर्ट
Dec 29, 2023, 14:53 IST
Haryana Weather Update: हरियाणा में पिछले 2 दिन से मौसम विभाग दवारा येलो अलर्ट जारी किया गया है। सुबह से शाम तक होने वाली धूंध की वजह से सड़क हादसों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसी को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है। कई इलाकों में बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। Dainik Haryana News: IMD Weather Update(ब्यूरो): इन दिना हरियाणा मेंं ठंड का कहर देखने को मिल रहा है। दो दिन हो चुके हैं धुप निकले और ऐसे में मौसम विभाग ने 31 दिसंबर तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना जताई है। सुबह से शाम तक धूंध के बादल छाए रहते हैं। आज सुबह कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी देखने को मिली है। अगले 2 से 3 दिनों के अंदर हरियाणा में बारिश देखने को मिल सकती है। Read Also: Business Tips : 50 साल की उम्र में खुद के दम पर खड़ी करी 26 करोड़ की कंपनी, अंबानी को भी देती है टक्कर कल से ही मौसम में बदलाव देखने को मिले हैं और धुंध के साथ बादल भी देखने को मिल रहे हैं। पहाड़ों से आती ठंडी हवा के कारण आज सुबह तापमान न्यूनतम के काफी करीब रहा। मौसम विभाग दवारा 31 दिसंबर तक ऐसे ही मौसम की संभावना जताई है जिसके चलते ठंड और बढ़ने वाली है। हरियाणा के कैथल, करनाल, अंबाला, हिसार, जींद में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं और भारी धुंध भी देखने को मिल रही है। ऐसे में हरियाणा पुलिस ने भी अलर्ट जारी किया है विजीबल्टी कम होने के वजह से आए दिन सड़क हादसों की खबर आ रही है जिसके चलते पुलिस दवारा सड़क पर चलने वालों के लिए अलर्ट जारी किया है। Read Also: Chanakya Niti : अगर महिला करती है ये इशारें तो इससे पता चलता है उसका स्वभाव धूंध में बहुत कम का दिखाई देने की वजह से कई कई साधन आपस में टकराते हुए नजर आए हैं। दोस्तो सड़क पर कार यां मोटरसाइकिल लेकर जाते समय सावधान रहें। अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने वाजा है और हल्की बारिश भी इस बीच देखने को मिल सकती है।