Dainik Haryana News

Today Weather Update: 72 घंटे भारी बारिश का ऐलान, तेज होगा बिपरजॉय

 
Today Weather Update: 72 घंटे भारी बारिश का ऐलान, तेज होगा बिपरजॉय
Biperjoy Update: बिपरजॉय ने कई दिनों से तबाही मचा रहा है। भारत में भी इसका असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। इन राज्यों में भारी बारिश और तुफान से एलर्ट जारी किया गया है । अब इन जगहों पर भी भारी बारिश का एलर्ट किया गया है। Dainik Haryana News: #Bay Of Bengal(ब्यूरो):  बिपरजॉय(Biperjoy) तुफान से तबाही कि मंजर है। अब चंबल, ग्वालियर और उज्जैन लगाकर मौसम परिवर्तन हो रहा है। जिसके चलते मौसम विभाग दवारा भारी बारिश का एलर्ट किया गया है। यहां के लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि इस पार मानसून की इंट्री ज़ोरदार हो सकती है। कई दिनों की गरमी के बाद 40° तापमान के बाद 2°तक गिरावट देखने को मिली। यह सब बिपरजॉय (Biperjoy) का असर है तेज हवाएं चलना शुरू हो चुकी है। Read Also: Business Idea: 5 हजार से शुरूआत करें और महीने के 40 हजार कमाएं जिसके चलते आने वाले तीन दिनों में तेज हवा के साथ बारिश भी आ सकती है। जो हिस्से UP के राजस्थान से लगे हैं उनमें बिपरजॉय (Biperjoy) का असर ज्यादा देखने को मिलेगा। बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal)में भी तुफान उठा है जो तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसलिए 26 जून तक मानसून आ सकती है। और इस बार मानसून की इंट्री ज़ोरदार हो सकती है, कयोंकि बंगाल की खाड़ी में उठने वाला तुफान तेजी से आगे बढ़ रहा है। Read Also: PM Kisan Scheme : सिर्फ इन लोगों के खाते में आएगा 14वीं किस्त का पैसा 19 तारीख से हल्की बूंदाबांदी शुरू हो सकती है। बिपरजाय का असर तापमान में देखने को मिलेगा। जो इलाके समुद्र तट से लगते हैं उनको बिपरजॉय के कारण खाली करवा दिया गया है। समुद्री इलाकों में बिपरजॉय (Biperjoy) का ज्यादा असर देखने को मिला है और यह समस्या अभी तक टली नहीं है।