Today Weather Update: आज से मौसम बदलेगा करवट, हरियाणा के कुछ जिलों को मिलेगी गर्मी से राहत
Sep 13, 2023, 07:57 IST
Weather Update: हरियाणा में इन दिनों कुछ जिलों में बारिश देखने को मिल रही है। लेकिन ज्यादातर गर्मी का ही सामना करना पड़ रहा है। इका दूका जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिली है। एक बार फिर से हरियाणा के कुछ जिलों में बारिश देखने को मिलने वाली है। आज दोपहर से ही मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। Dainik Haryana News: Haryana Weather Update(नई दिल्ली): हरियाणा में पिछले 3 महीने से बारिश हुई नहीं है। बारिश ना होने की वजह से धान की फसलों में बहुत नुकसान देखने को मिल रहा है। बीमारी फसलों को अधिक गर्मी की वजह से जकड़ रही है। इसलिए किसानों को फिर से फसलों में फर्टीलायजर डालना पड़ रहा है। इस बार हरियाणा में बहुत ही कम बारिश देखने को मिली है। बिते तीन महीनों में 27 mm बारिश ही देखने को मिली है, जबकी पिछले बार ये आंकड़ा डबल था। Read Also: India vs Sri Lanka: भारत ने लो स्कोरिंग मैच में किया श्रीलंका को प्रास्त इस सप्ताह भी 6mm बारिश ही हुई है। साल के शुरूआत में बारिश पिछले साल से भी ज्यादा होने के आसार थे। लेकिन शुरूआती मानसूनी बारिश के बाद अलनीनो का प्रभाव कुछ इस कदर बढ़ा की दौबार बारिश देखने को ही नहीं मिली। मानसून की रफ्तार इतनी धीमी हो गई के दौबारा से हरियाणा में कदम रखना ही भूल गई। बात करें आज के मौसम की तो हरियाणा में करनाल, पंचकुला ,अंबाला, कुरुक्षेत्र , कैथल और आधे जींद जिले में दोपहर बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। और बाकी बचते जिलों में मौसम साफ ही रहने वाला है। Read Also: IAS Success Story: पहले रेलवे में पाई सफलता उसके बाद बनी SDM जानें महिला के सफलता की कहानी हरियाणा में 5 से 7 जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है, लेकिन ज्यादातर मौसम साफ ही रहने वाला है।