Dainik Haryana News

Toll Tax : दो दिन बाद महंगा होने जा रहा टोल टैक्स, वाहन चालकों को झटका

 
Toll Tax : दो दिन बाद महंगा होने जा रहा टोल टैक्स, वाहन चालकों को झटका
Toll Tax Update : दोनों ही हाईवे की बात की जाए तो लगभग 1 लाख 20 हजार वाहन हर रोज वहां से गुजर रहें हैं। इस हाईवे पर टोल की बात की जाए तो उसकी कमाई 10.95 करोड़ रूपये थी। वहीं कॉर्शियल वाहनों की बात की जाए तो 15 से 20 रूपये के टोल में बढ़ोतरी हुई है। टोल टैक्स को बढ़ाए जाने की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इस लिस्ट को पहले से ही परतापुर टोल पर लगा दिया गया है.   Dainik Haryana News : Toll Tax Hike : आज के समय में कोई ही ऐसा होगा जिसके पास वाहन ना हो। लोगों के पास कार भी आज के समय में लगभग सभी के पास है। हर एक हाईवे और एक्सप्रेवे( Highway and Expressway) पर टोल प्लाजा बने हुए हैें और वहां से गुजरने के लिए हमें पैसे देने होते हैं वरना हमें वहीं पर रोक लिया जाता है। ऐसे में स्थानिय लोगों को टोल टैक्स देने में परेशानी होती है। कई लोगों की तरफ से शिकायतें आती हैं कि हमें कई बार तो दो बार भी टोल टैक्स को देना होता है।   इसलिए सरकार की और से भी इस बात पर विचार किया गया है कि 60 किलोमीटर के दायरे में एक ही टोल टैक्स होगा। इसी के साथ एक और सुचना सामने आ रही है कि दो दिनों बाद टोल टैक्स के रेट में भी इजाफा होने जा रहा है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। यूपी के दिल्ली- मेरठ- एक्सप्रेसवे और गाजियाबाद -अलीगढ़ -हाईवे( Delhi- Meerut- Expressway and Ghaziabad-Aligarh-Highway) पर टोल टैक्स महंगा हो जाएगा जिससे लोगों की जेब खर्ची पर असर पड़ेगा।   READ ALSO : Indian Railway : इंडियन रेलवे यात्रियों के लिए लेकर आया कमाल का टूर पैकेज, रहना खाना दे रहा फ्री!   दोनों ही हाईवे की बात की जाए तो लगभग 1 लाख 20 हजार वाहन हर रोज वहां से गुजर रहें हैं। इस हाईवे पर टोल की बात की जाए तो उसकी कमाई 10.95 करोड़ रूपये थी। वहीं कॉर्शियल वाहनों की बात की जाए तो 15 से 20 रूपये के टोल में बढ़ोतरी हुई है। टोल टैक्स(Toll Tax) को बढ़ाए जाने की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इस लिस्ट को पहले से ही परतापुर टोल पर लगा दिया गया है ताकि वाहन चालकों को पता चल सके और बाद में उनको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।  

कितना बढ़ा टोल टैक्स :

  अगर हम टोल टैक्स की बढ़ोतरी के बारे में बात करें तो निजी वाहनों पर 5 रूपये की और कॉमर्शियल वाहनों की बात की जाए तो 15 से 20 रूपये तक का टैक्स बढ़ाया गया है। चार पहिया वाहनों की बात की जाए तो 155 रूपये से बढ़कर 160 रूपये तक का चार्ज हो गया है। कॉमर्शियल वाहनों( commercial vehicles) की बात की जाए तो 245 से 260 चार्ज कर दिया गया है। 6 टायर ट्रक और बस की बात की जाए तो 520 रूपये की जगह 545 रूपये देने होंगे।   READ MORE : Indian Railway : इंडियन रेलवे यात्रियों के लिए लेकर आया कमाल का टूर पैकेज, रहना खाना दे रहा फ्री!   जो ट्रक 12 टायर के हैं उनको अब 815 रूपये की बजाय 855 रूपये टोल टैक्स देना होगा। ट्रॉला ट्रक के लिए आपको 990 की बजाय 1040 रूपये का टोल टैक्स देना होगा। गाजियाबद -बुलंदशकर -अलीगढ़( Ghaziabad - Bulandashkar - Aligarh) की बात की जाए तो उस हाईवे से हर रोज करीब 80 हजार वाहन गुजरते हैं वहां पर भी टोल टैक्स को बढ़ा दिया गया है।