Dainik Haryana News

Tomato Prices: सब्जी के तडके से गायब हुआ टमाटर

 
Tomato Prices: सब्जी के तडके से गायब हुआ टमाटर
Latest Update: मानसून के आने से केवल टमाटर ही नहीं और भी बहुत सी सब्जियों के दाम बढ़े हैं। जिसकी वजह से सब्जी की खरीद में बहुत कमी आई है। और टमाटर तो 90% लोगों ने खरीदना बंद कर दिया है। टमाटर का दाम सेब के बराबर जाने वाला है, भला इतना महंगा तडका लगाने की औकात किस की रह गई है। आम आदमी की तो बिलकुल भी नहीं। Dainik Haryana News: #Tomato Price Today(ब्यूरो): आजकल टमाटर सब्जी से गायब हो चुका है। टमाटर के दाम सातवें आसमान पर पहुंच चुके हैं। लोगों ने टमाटर के भाव को देखते हुए खरीदना लगभग बंद ही कर दिया है। टमाटर का भाव 100 से ऊपर जा चुका है। टमाटर का भाव 120 रूपये किलो जा चुका है। महिने पहले 20 से 30 रूपये किलों तक बिकने वाला टमाटर अब 120 रूपये किलो बिक रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण है बारिश, बारिश की वजह से बहुत सी सब्जियां खराब हो चुकी है। इनमें से एक है टमाटर। Read Also: Nita Ambani : नीता अंबानी ने धीरूभाई को अपना गुरु बताया मानसून के आने से केवल टमाटर ही नहीं और भी बहुत सी सब्जियों के दाम बढ़े हैं। जिसकी वजह से सब्जी की खरीद में बहुत कमी आई है। और टमाटर तो 90% लोगों ने खरीदना बंद कर दिया है। टमाटर का दाम सेब के बराबर जाने वाला है, भला इतना महंगा तडका लगाने की औकात किस की रह गई है। आम आदमी की तो बिलकुल भी नहीं। बारिश की वजह से बहुत सी तैयार हुई सब्जियां खराब हो चुकी हैं। सब्जी खराब होने की वजह से इनके दाम बढ़े है। ऐसा कहा जा रहा है की इस महिने तक सब्जियों के दाम ऐसे ही रहने वाले हैं । बाजार में जब तक नई सब्जी नहीं आती तब तक सब्जियों के दाम ऐसे ही रहने वाले हैं। Read Also: PM Narendra Modi: पीएम का वादा हर साल किसानों के खाते में आएंगे 50 हजार 120 रूपये किलो टमाटर के दाम चले जाने से सब्जी का तडका खट्टा नहीं रहा। 15 दिन पहले जिन सब्जियों के दाम 10 से 20 रूपये थे, उनके दाम 40 रूपये तक पहुंच चुके हैं और 30 रूपये किलो तक बिकने वाला टमाटर 120 पहुंच गया है।