Dainik Haryana News

Toothache : इन तरीकों से कर सकते हैं दांत के दर्द को कम

 
Toothache : इन तरीकों से कर सकते हैं दांत के दर्द को कम
Dainik Haryana News,Health Tips(New Delhi): दांत के दर्द के बारें चर्चा कम होती हैं ये इस तरह का पेन किसी शख्स को हो गया तो उसके लिए दिन का नॉर्मल काम करना मुश्किल हो जाता हैं। ऐसे में डेंटिस्ट या डेंटल क्लीनिक मौजूद न हो तो बडी परेशानियों का सामना है। ऐसे हालत में आप कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं जिससे तकलीफ जल्दी दूर हो जाएगी।

दांत का दर्द दूर के लिए घरेलू उपाया

READ MORE :400 दिन वाली FD पर ये बैंक दे रहा जबरदस्त ब्याज, इन निवेशकों को मिलेगा फायदा 1. लौंग : लौंग का प्रयोग अक्सर खाने का टेस्ट बढाने के लिए किया जाता हैं। लेकिन आप शायद इस बात को नही जानते हो कि दातों का दर्द ठीक करने के लिए अपको दांतों पर लौंग का तेल रूई में डालकर लगा लें और दर्द वाले दांत पर रख दें। इसके अलावा लौगं को चबाने से आराम मिलेगा। 2. लहसुन : लहसुन में कई ऐसे एंटीबैक्टीरियल प्र्रॉपर्टीज पाई जाती है जिसकी वजह से दांतो का दर्द छूंमतर हो जाता हैं। लहसुन की कली को थोड़ा घिस दें और दर्द वाली जगह पर रखें। इससे दांतों में मौजूद कीटाणु खत्म हो जाएगें और दर्द से राहत मिल जाएगी। READ MORE :Haryana Sarkar : हरियाणा में सड़क सुरक्षा को लेकर तैयार हुआ मोबाइल ऐप, मिलेंगी ये जरूरी जानकारी 3. सिंकाई: दांत का दर्द ठीक करने के लिए के अक्सर आपने बर्फ के टुकड़ों का इस्तेमाल करते देखा होगा। इसके लिए फ्रिज से बर्फ निकालकर रूमाल या किसी कपड़े या फिर आइस बैग में डालकर इसे गालों के पास रखकर सिंकाई करें। थोड़ी देर मसूड़ों की सूजन कम होने लगेगी और काफी राहत का अहसास होगा। 4. अमरूद के पत्ते अमूरूद के फायदों के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा, लेकिन इसके पत्ते काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।दांत दर्द होने पर अमरूद के पत्ते चबाना शुरू करें,धीरे-धीरे आपको राहत महसुस होने लगेगी। इसके अलावा अमरूद के पत्तों को पाने में उबालकर छान लें और फिर पानी को माउथवॉश की तरह यूज करें।