Dainik Haryana News

Top 5 Electric Car : ये हैं भारत की टॉप 5 कारें, जो सिंगल चार्ज में चलती हैं 450 किलोमीटर

 
Top 5 Electric Car : ये हैं भारत की टॉप 5 कारें, जो सिंगल चार्ज में चलती हैं 450 किलोमीटर
 Electric Car : डीजल-पेट्रोल बढ़ती कीमतों को देखकर अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको भारत की ऐसी टॉप 5 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिंगल चार्ज में 450 किलोमीटर तक दोड़ती हैं। आइए जानते हैं कारों की लिस्ट। Dainik Haryana News,New launching(ब्यूरो): डीजल पेट्रोल की कीमतों को देखते हुए सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है। पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदारी काफी ज्यादा बढ़ी है। तो चलिए कार खरीदने के शौकीन के लिए आज हम पांच कार लेकर आए हैं जो दमदार चलती हैं। सबसे खास बात ये है, आप इन कारों को कम ही कीमतों में ले सकते हैं। READ ALSO :Weather News : मौसम ने ली करवट, दिल्ली के लोगों को मिली उमस भरी गर्मी से राहत 1. Hyundai Kona Electric : यह कार 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है इसके इसके अलावा यह सिर्फ 57 मिनट में ही करीब 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। यह कार एक बार चार्ज में 452 किलोमीटर तक चार्ज हो सकती है और इसकी कीमत 24 लाख रूपये तक है। 2. Tata Nexon EV : टोटो नेक्सन ईवी की बात की जाए तो इसमें आपको 141 एचपी पावर बैटरी दी गई है। 250 एनएम टॉर्क जनरेट करती है और एक बार पूरी चार्ज होने के बाद यह 312 किलोमीटर की रेंज देता है। कार की कीमतों की बात की जाए तो यह महज ही 15 लाख रूपये दी गई है। 3. Tata Tiago EV: इसमें आपको दो बैटरी पैक दिए गए हैं। 250 किलोमीटर से लेकर यह 315 किलोमीटर तक फुज चार्ज में चलती है। इस कार को आप 57 मिनट में ही 80 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं। अगर आप इस कार को लेना चाहते हैं तो महज ही 21 हजार रूपये में बुक कर सकते हैं इसकी कीमत 8.49 लाख रूपये में खरीद सकते हैं। READ MORE :Delhi News : दिल्ली में यहां की रात नहीं होती किसी विदेश से कम, एक बार जरूर जाएं 4. Mahindra XUV400: इस कार में आपको 32.5केडब्ल्यूएच बैटरी दी गई है जो 310 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। एक बार में यह 375 किलोमीटर दूरी तक तय कर देती है और दूसरी बैटरी के साथ यह 456 किलोमीटर दूरी तक जा सकती है। इस कार को आप 15.99 में खरीद सकते हैं और 21 हजार रूपये में बुक कर सकते हैं।