Dainik Haryana News

Toyota Fortuner पर सरकार की होती है ताबड़तोड़ कमाई, इनते लाख रूपये मिलता है टैक्स

 
Toyota Fortuner पर सरकार की होती है ताबड़तोड़ कमाई, इनते लाख रूपये मिलता है टैक्स
Toyota Fortuner Price : टोयोटा फॉर्च्यूनर(Toyota Fortuner) एक ऐसी कार है जो सभी को पसंद होती है। लेकिन इसकी कीमत ज्यादा होने के कारण ये बहुत से लोगों के बजट से बाहर है। दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि टोयोटा फॉर्च्यूनर से सरकार को कितने लाख रूपये की कमाई होती है। आइए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Toyota Fortuner Latest Price(ब्यूरो): टोयोटा फॉर्च्यूनर(Toyota Fortuner ) एक काफी बड़ी और पॉपुलर एसयूवी है जो सभी को पसंद आती है। बड़ी कारों पर सरकार टैक्स लगाती है और अच्छे खासे पैसे कमाती है। इस कार की कीमत 33 लाख से लेकर करीब 51 लाख तक जाती है। सरकार कुछ प्रोडक्ट्स को छोड़कर सभी पर टैक्स यानी जीएसटी लगाती है। ऐसे में टोयोटा फॉर्च्यूनर को सबसे ज्यादा टैक्स वाले स्लैब में रखा गया है। READ ALSO :Jawan Box Office Collection Day 4: रविवार को बजा जवान का डंका, चौथे दिन ही कमाई 300 के पार टोयोटा फॉर्च्यूनर पर सरकार 28 फीसदी जीएसटी(GST) लेती है। 22 फीसदी जीएसटी कंपनसेशन सेस लेती है। जब भी कार को लॉन्च किया जाता है तो ओन रोड तक आते सरकार बहुत से टैक्स वसुलती है जहां से काफी कमाई होती है। रजिस्ट्रेशन फिी की बात की जाए तो वह 7 से 9 फीसदी तक है जिसमें काफी बड़ा हिस्सा सरकार का होता है। 28 और 22 फीसदी टैक्स मिलाकर 50 फीसदी तक हो जाता है जो सरकार को मिलता है। मान लें टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत 39.28 लाख रूपये है तो 22 प्रतिशत सेस जो 5.72 लाख रूपये का होता है और 28 प्रतिशत जीएसटी(GST) जो 7.28 लाख रूपये की बनती है, दोनों को मिलाकर 13 लाख रूपये बनते हैं जो सरकार को टैक्स के रूप में जाते हैं। ओन रोड आने के बाद रजिस्ट्रेशन फीस होती है जो सरकार के पास जाती है। 4.97 लाख रूपये रजिस्ट्रेशन फीस होती है। डीजल वेरिएंट होगा तो करीब 39 हजार रुपये का ग्रीन टैक्स लगेगा। यानी अगर सभी टैक्स जोड़े जाते हैं तो सरकार को 18 लाख रूपये जाते हैं। READ MORE :Weather Update: खत्म हुआ अल नीनो, आज 17 जिलों में छाए रहेंगे बादल मुसलाधार बारिश का अलर्ट, जानें मौसम की ताजा अपडेट