Traffic Rules : सरकार का बड़ा फैसला, 17 लाख चालान होंगे माफ, चेक करें लिस्ट में अपना नाम
Oct 21, 2023, 17:53 IST
NCR News : एनसीआर वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रह है। सरकार ने एक रिपोर्ट के जरिए बताया है कि 17 लाख चालानों को माफ किया जाएगा। अगर आपका भी चालान कटा है तो अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं। Dainik Haryana News,Traffice Rules Update(चंडीगढ़): सरकार ने फैसला लिया है कि 3 साल पुराने वाहन चालान को माफ किया जाएगा। आपको बता दें, सरकार ने इस फैसले को लिया है कि 17 लाख चालानों को माफ कर दिया जाएगा। सहायक संभागीय परिवहन विभाग की और से इस बात के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। READ ALSO :Haryana : मनोहर लाल ने पदक विजेताओं को किया सम्मानित अभी तक यह आदेश सहायक संभागीय परिवहन विभाग( Assistant Divisional Transport Department) की तरफ से किए गए चालान पर लागू हो रहा था, लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस पर भी होगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चालान का रिकॉर्ड एनआईसी की और से साइट पर अपडेट कर दिया जाता है। वह चाहे तो संबंधित अवधि का एक साथ चालान का रिकॉर्ड माफ कर सकती है, लेकिन उसने राज्य सरकार और जिलों पर ही इस बात को छोड़ दिया है।