Train Accident : दो माल गाड़ियों में जोरदार टक्कर, एक लोेको पायलट की मौत, पांच घायल
Apr 19, 2023, 13:14 IST
Indian Railway : आपकी जानकारी के लिए बात दें कि आपस में ट्रेन की टक्कर इतनी जोर से हुई के रेल के इंजन में आग लगने के कारण ड्राइवर उसके अंदर ही फेस गए। हादसे में दोनों ही ट्रेन के पांच लोको पायलेट घायल हुए और एक की मौके पर ही मौत हो गई है। ट्रेन के तीन डब्बे पलट गए हें। Dainik Haryana News : #Train Accident Today (नई दिल्ली) : हर रोज देश में करोड़ों यात्री ट्रेन में यात्रा करते हैं और हर रोज देश में माल की ढुलाई होती है। रेलवे ट्रेन की देखभाल करने के लिए काफी सारी सुविधाएं जारी करती है फिर भी हादसे हो जाते हैं। आज मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के संहपुर रेलवे स्टेशन ( Sanhpur railway station in Shahdol distric)पर दो मालगाड़ियों की आपस में टक्कर होने की वजह से 1 लोको पायलट की मौके पर ही मौत हो गई है और पांच लोग बूरी तरह से घायल हो गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बात दें कि आपस में ट्रेन की टक्कर इतनी जोर से हुई के रेल के इंजन में आग लगने के कारण ड्राइवर उसके अंदर ही फेस गए। हादसे में दोनों ही ट्रेन के पांच लोको पायलेट घायल हुए और एक की मौके पर ही मौत हो गई है। ट्रेन के तीन डब्बे पलट गए हें। READ ALSO :CET मैन्स को लेकर आई बड़ी खबर, HSSC का नया नोटिस जारी घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हादसे के कारण रेल सेवाएं रोक दी गई हैं। घटना की सुचना मिली और रेल अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी। हादसा आज सुबह 7.15 मिनट पर हुआ है। इंजन में आग लगने के कारण फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया। READ MORE : Old Pension Scheme Update : सरकार का बड़ा फैसला, इन दिन ये लागू होगी पुरानी पेंशन! कटनी और बिलासपुर जाने वाली सभी ट्रेन और मालगाड़ियों( trains and freight trains) को रोक दिया गया है। अभी हादसे के बारे में जानकारी नहीं मिली है कि किस वजह ये हुआ है हालांकि, जांच से पता चल जाएगा कि किस वजह से ट्रेन की आपस में टक्कर हुई है। बचाव का कार्य जारी है।