Dainik Haryana News

Train Accident : ट्रेन पटरी से उतरने पर 4 की मौत, इस वजह से हुआ हादसा

 
Train Accident : ट्रेन पटरी से उतरने पर 4 की मौत, इस वजह से हुआ हादसा
Train Accident In Bihar : कुछ महीने पहले ही बालासोर ट्रेन हादसे में 200 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। हाल ही में एक और कल रात का हादसा सामने आ रहा है जिसमें चार लोगों की मौत हुई है और 100 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। आइए जानते हैं किस वजह से हुआ हादसा। Dainik Haryana News,Bihar Train Accident Live News(चंडीगढ़): बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर जंक्शन के पास बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है जिसमें चार लोगों की मौत बताई जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 23 कोच पटरी से उतर गए हैं जिसमें 100 से ज्यादा लोगों को चोट लगी है। जिन्हें चोट लगी है अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है और लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला जा रहा है। हादसा देर रात 10 बजे का है जब 12506 डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस( 12506 Down North East Express) पटरी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रेलवे के अधिकारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं। READ ALSO :हैलोनिक्स टेक्नोलॉजीज ने भारत का पहला ‘अप-डाउन ग्लो’ led Bulb लॉन्च किया

क्यों पटरियों से उतरी ट्रेन :

हादसे( Bihar Train Accident Live News In Hindi) की वजह ट्रेन के प्वाइंट चेक करते समय ट्रेन में झटके आए थे और जिसकी वजह से ट्रेन पटरियों से उतर गई है। ट्रेन पहले तो अपनी रफ्तार में चल पड़ी थी। हादसा होते ही एसडीओ कुमार पंकज सहित ब्रहमपुर थाने की पुलिस राहत बचाव चला दिया है। आम लोग भी बचाव में चल रहे हैं। इस हादसे में एक सैनिक की पत्नी और बेटी की मौत हुई है। READ MORE :1200 सौ एकड़ जमीन पर विकसित होगी IMT खुडाना रेल में कुछ तकनीक खराबी की वजह से ये हादसा हुआ है। हालांकि, अभी तक सही वजह सामने नहीं आई है और रेलवे के मंत्री अश्विन वैष्णव ने कहा है कि हादसे की वजह का पता लगाया जाएगा। सरकार की और से हेल्प लाइन नंबर को जारी किया है 7759070004 पर आप सहायता के लिए बात कर सकते हैं। लोगों से बातें की जा रही हैं और घटना की जांच की जा रही है। अभी तक रेल हादसे का कोई भी बड़ा कारण सामने नहीं आया है।