Dainik Haryana News

Train Accident : एक और बड़ा ट्रेन हादसा, इतने लोगों की मौत

 
Train Accident : एक और बड़ा ट्रेन हादसा, इतने लोगों की मौत
Train Accident In Andhra Pradesh : बार-बार ट्रेन हादसे सामने आ रहे हैं जिसमें लोगों की मौत हो रही है। कल फिर एक ट्रेन हादसा सामने आया है जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है। आइए जानते हैं कौन सी जगह पर हुआ ये ट्रेन हादसा। Dainik Haryana News,Vizianagaram Train Accident Live News (चंडीगढ़): एक बार फिर ओडिशा के बालासोर जैसा हादसा देखने को मिल रहा है। कल आंध्र प्रदेश के विजयानगरम में ट्रेन पटरियों से उतर गई है। आपस में दो ट्रेनों की टक्कर हुई और चार कोच पटरियों से उतर गए हैं। बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और बताया जा रहा है कि अभी तक 9 लोगों की मौत का खुलासा हो चुका है। पैसेंजर ट्रेन विशाखापत्तनम से रायगड़ जा रही थी कि पीछे से एक और ट्रेन ने आकर उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी रहा. रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने बस का प्रबंध किया और सभी यात्रियों को अपने सुरक्षित स्थान पर पहुंया गया। साथ में पटरियों को ठीक करने का काम चल रहा है। अब लोगों का ये सवाल है कि आखिर बार बार इतने हादसे कैसे हो रहे हैं। READ ALSO :Rahu-Ketu : राहू-केतु बदलने जा रहा राशि, इन जातकों को होगा नुकसान

कैसे हुआ हादसा?

आंध्र प्रदेश में भी बालासोर जैसा ही हादसा देखने को मिल रहा है हालांकि, इसमें इतने ज्यादा लोगों की मौत नहीं हुई है। हादसे के बारे में पूर्वी तटीय रेलवे ने बताया है कि आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में दो ट्रेन की टक्कर संभवत: मानवीय भूल के कारण हुई. पूर्वी तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विश्वजीत साहू ने बताया, 'ये हादसा मानवीय भूल के कारण हुई है। विशाखापत्तनम रायगढ़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन द्वारा सिग्नल की 'ओवरशूटिंग' की गई.'

क्या होती है सिग्नल की ओवरशूटिंग(overshooting)?

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विश्वजीत( Chief Public Relations Officer Vishwajeet) का कहना है कि यह तब होता है जब कोई ट्रेन रेड सिग्नल को क्रॉस करके आगे बढ़ जाती है। यहां भी ऐसा ही हुआ है जब ट्रेन रेड सिग्नल से आगे बढ गई और जिस वजह से हादसा हुआ है। विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08532), विशाखापत्तनम-रायगढ़ा ट्रेन नंबर 08504 से टकरा गई। विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन (ट्रेन संख्या 08532) पीछे के दो कोच और विशाखापत्तनम रायगढ़ा पैसेंजर ट्रेन का लोको कोच पटरी से उतर गया। READ MORE :Hindi funny Jokes: मजेदार जोक्स

12 ट्रेनें हुई रद्द(12 trains cancelled) :

हादसे की वजह से रेलवे ने 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। 15 ट्रेन ऐसी हैं जिनका मार्ग बदला गया है और 7 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। जो भी यात्री हादसे के समय ट्रेनों में मौजूद थे उनके लिए बसों का प्रबंध किया गया है और उनके घर तक पहुंचाया गया है। दिन के समय में पूरी तरह से बचाव टीम काम कर रही है और रात में भी लगातार करती रही है।