Dainik Haryana News

Trains Cancelled List : G-20 सम्मेलन के चलते 9 और 10 सितंबर तक दर्जन से अधिक ट्रेनें हुई रद्द,चेक करें रद्द ट्रेनों की लिस्ट

 
Trains Cancelled List : G-20 सम्मेलन के चलते 9 और 10 सितंबर तक दर्जन से अधिक ट्रेनें हुई रद्द,चेक करें रद्द ट्रेनों की लिस्ट
Cancelled Trains List : जी-20 की 18वीं समिट इस साल 9 और 10 सितंबर को होने जा रही है। इस साल भारत पहली बार G-20 की मेजबानी करने जा रहा है। इसके लिए काफी जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। दिल्‍ली को जहां सजाया जा रहा है। वही भीड़ को कम करने और सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली से अमृतसर तक चलने वाली करीब एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। ये फैंसला उत्तर रेलवे की ओर से लिया गया। Dainik Haryana News,G-20 Sumit News(नई दिल्ली): जी-20 समिट को लेकर दिल्ली से करनाल के रास्ते अंबाला को आने-जाने वाली करीब सात एक्सप्रेस ट्रेन और पांच पैसेंजर ट्रेन 9 से 11 सितंबर तक बाधित रहेगी। ट्रेन के बाधित होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों ने बुकिंग पहले ही करा चुके थे, लेकिन ट्रेन बाधित होने के कारण कैंसिल करानी पड़ रही है। रेलवे की अधिकारियों की मानें तो जी-20 समिट को लेकर ट्रेनों को बाधित किया गया है। जो यात्रियों टिकट बुकिंग कराने के बाद रद्द करा रहे है। उनका शत-प्रतिशत पैसा रिफंड किया जाएगा। READ ALSO :Urfi Javed New Dress: उर्फी जवेद ने पहना कुछ ऐसा, जिसे देख लोग बोले अदनान शामी की 10 साल पुरानी पेंट टिकट काउंटर अधिकारी से जब इस बारे बात की तो उन्होंने बताया कि 2 गाड़ियां भटिंडा और अमृतसर एक्सप्रेस के साथ साथ 5 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया। भटिंडा और अमृतसर एक्सप्रेस में यात्र बेहद कम होते है। वही पैसेंजर ट्रेनों के यात्री मौके पर ही टिकट लेकर सफर करते है। उन्होंने बताया कि लगभग 15 से 20 यात्रियों ने टिकट कैंसिल करवाई है।

नौ सितंबर से ये ट्रेनें रहेंगी बाधित

गाड़ी संख्या 04176 पानीपत से अंबाल पैसेंजर, 04405 हजरत निजामूद्दीन-कुरूक्षेत्र, 04406 कुरूक्षेत्र से हजरत निजामूद्दीन, 04452 कुरूक्षेत्र से दिल्ली मेमू, 04178 कुरूक्षेत्र से दिल्ली मेमू ट्रेन बाधित की गई है। इसके अलावा 14507-14508 बठिंडा एक्स्प्रेस, 12459-12460 अमृतसर नई दिल्ली सुपरफास्ट, 14331 कालका एक्सप्रेस, 22429-22430 दिल्ली पठानकोट एक्सप्रेस बाधित रहेगी।

चेक करें रद्द ट्रेनों की लिस्ट: 

READ MORE :AAP की सरकार बनने पर हर महीने फ्री होगी 300 यूनिट बिजली! बता दें कि कुरुक्षेत्र करनाल से गुजरने वाली इन 26 ट्रनों का बादली में ठहराव निर्धारित किया गया है। गाड़ी संख्या 12478 जामनगर एक्सप्रेस, 12012 कालका शताब्दी, 22456 सांई नगर शिरडी एक्सप्रेस, 12498 शान ए पंजाब, 12030 स्वर्ण शताब्दी, 22440 वंदे भारत शामिल रहेंगी। इनमें 12414 पुजा सुपरफास्ट, 12450 गोवा संपर्क क्रांति, 12426 राजधानी एक्सप्रेस, 12446 उत्तर संपर्क क्रांति, 14012 होशियारपुर एक्सप्रेस, 20808 हीरोकुंड, 22686 यशवंत पुर, 22462 श्री शक्ति, 11078 झेलम, 12204 गरीब रथ,12014 अमृतसर शताब्दी, 12204 गरीब रथ, 12058 जनशताब्दी, 12716 सचखंड, 12484 12484 कोच्चिवेली एक्सप्रेस, 12046 चंडीगढ़ शताब्दी, 12926 पश्चिम एक्सप्रेस, 12752 नांदेड़ एक्सप्रेस, 22448 वंदे भारत, 12380 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, 12472 स्वराज एक्सप्रेस, में बदलाव किया गया है।