Dainik Haryana News

Tripti Dimri in Animal Movie: रणबीर कपूर की एनिमल में एक ही सीन से बवाल मचाने वाले तृप्ति डिमरी पहले क्या करती थी

 
Tripti Dimri in Animal Movie: रणबीर कपूर की एनिमल में एक ही सीन से बवाल मचाने वाले तृप्ति डिमरी पहले क्या करती थी
Tripti Dimri And Ranbir Kapoor: 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की एनिमल ने आते ही बवाल मचाना शुरू कर दिया। लोगों को इस फिल्म का इंतजार पहले से ही था। पिछले 4 दिनों सो फिल्म काफी शुर्खियों में चल रही है। जहां रणबीर कपूर और बाबी देओल के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया तो फिल्म में एक और चेहरा दिखाई दिया जिसने एक ही सीन से माहौल का गर्म कर दिया और जमकर शुर्खियां बटौर रही हैं(Tripti Dimri in Animal Movie) और वो हैं तृप्ति डिमरा कौन है तृप्ति और इससे पहले कहां थी। इस बारे में जानने के लिए बनें रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News:Tripti Dimri Animal Movie Scene(चंडीगढ़):  एनिमल जैसे ही रिलीज हुई आते ही Box office  पर गदर मचा दिया। रणबीर कपूर और बॉबी देओल के साथ एक और नाम है जो सबकी जुबान पर छाया है और फिल्म में एक ही झलक ने कमाल कर दिया वो हैं तृप्ति डिमरा। तृप्ति डिमरा ने फिल्म में रणबीर कपूर के साथ ऐसा सीन सूट करवाया है जिसे देख बवाल ही मच गया है। Read Also: Success Story : किसी काम को शुरू करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

आखिर क्या था इस सीन में ऐसा

तृप्ति डिमरा और रणबीर सिंह के बीच मेरिटल अफेयर दिखाया गया है। 2017 में मॉम फिल्म से अपने करियर की शुरूआत करने वाली तृप्ति डिमरा सोशल मीडिया पर काफी छाई रहती हैं। एनिमल में तृप्ति डिमरा के एक ही सीन ने उनको चर्चा में ला दिया। सुंदर सी ये हसीना आज कल काफी चर्चा में चल रही हैं और हर तरफ उनका नाम है। इससे पहले तृप्ति डिमरा बॉलीवुड और ओटीटी दोनो पर काम कर चुकी हैं। तृप्ति डिमरा सनी देओल और बाबी देओल के साथ पोस्टर बॉयज में काम कर चुकी हैं। Read Also: HAU में 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ आज से शुरू तृप्ति डिमरा बहुत ही खुबशुरत हैं और अपने गलेमर से सभी का दिल चुरा लिया है। एनिमल में एक ही सीन ने बवाल मचा दिया है। एनिमल फिल्म में आने के बाद तृप्ति डिमरा एक अलग ही पहचान बना ली हैं।