Dainik Haryana News

Ujjain Rape Case: उज्जैन में पीड़ित बच्ची का सारा खर्च उठाने का जिम्मा लिया एक पुलिस कर्मी ने, इंसानियम की दी मिसाल

 
Ujjain Rape Case: उज्जैन में पीड़ित बच्ची का सारा खर्च उठाने का जिम्मा लिया एक पुलिस कर्मी ने, इंसानियम की दी मिसाल
Ujjain Case: इंसानियत अभी मरी नहीं है, इसाक उदहारण एक पुलिस वाले ने लोगों को दिया है। उज्जैन में पीडित 12 साल की मासूम का सारा खर्च पाढाई लिखाई का इलाज शादी तक का खर्च महाकाल थाने के प्रभारी अजय वर्मा उठाने वाले हैं। उनके इस फैसले ने उन लोगों के मुंह पर कस कर तमाचा मार है जिन लोगों ने उस समय बच्ची की मदद नहीं की जब वो मदद के लिए दर दर भटक रही थी(Ujjain Rape Case)। Dainik Haryana News: Ujjain  Rape Case Update(ब्यूरो): 25 सितंबर का मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुई घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया था। जब एक 12 साल की छोटी बच्ची अर्ध नंग्न अवस्था में खून से लथ पथ लोगों से मदद की गुहार लगा रही थी। लेकिन इंसानियत तो मर ही गई थी किसी ने भी बच्ची की मदद नहीं की। एक मंदिर के पुजारी ने बच्ची को बचाया और उसे अस्पताल लेकर गया। अस्पताल में पता चला की बच्ची के साथ रेप किया गया है। इसके बाद पुलिस को सुचना दी गई। Read Also: RD कराने वालों को सरकार देगी इतना ज्यादा ब्याज, क्या आप भी कर रहे हैं निवेश पुलिस ने इसके बाद जांच की और राकेश मालवीय नामक एक आटोरिक्सा चालक को गिरफतार किया। इसके बाद मुख्य आरोपी उज्जैन का ही भरत सोनी नाम का व्यक्ति निकला जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लेकिन जहां इंसानिसत मर चुकी थी। वहां लोग बच्ची की मदद के लिए आगे आए, थाना प्रभारी अजय वर्मा बच्ची को बोद लेना चाहते हैं, अगर उनके परिवार की इज्जात होतो। इसके बाद उनके कई दोस्तों ने भी बच्ची की 50 हजार रूपये देकर मदद कि है तो एक डाक्टर ने भी 2 लाख बच्ची की परवरिश के लिए दिए हैं। Read Also: Gas-Cylinder Price : नए महीने के पहले ही दिन गैस-सिलेंडर की कीमतों में हुआ इतना इजाफा बच्ची की सहायता के लिए और भी लोग सामने आ रहे हैं जिसकी पहल अजय वर्मा ने की थी। अजस अजय वर्मा बच्ची की सारी जिम्मेदारी उठाने को तैयार हैं अगर उनका परिवार चाहे तो वो उनको हर कानूनी प्रकिर्या के साथ बच्ची को गोद लेने को तैयार हैं।