Ukraine And Russia War : रूस पर यूक्रेन का हमला, इतने लोगों की मौत
Dec 31, 2023, 10:30 IST
Ukraine And Russia War Update : रूस की सेना ने यूके्रन पर हमला किया था जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हुई थी। इसी का जवाब लेने के लिए यूके्रन ने रूस पर हमला किया है जिसमें काफी लोगों की मौत हो गई है। आइए खबर में जानते हैं हमले में कितने लोगों की मौत हुई है। Dainik Haryana News,Russia And Ukraine War(ब्यूरो): रूस और यूके्रन के बीच होने वाली जंग ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है, हाल ही में यूके्रन ने जवाबी हमले में हवाई जहाजों से हमला किया है जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले रूस की सेना ने यूके्रन पर 122 मिसाइल और 36 ड्रेनों से हमला किया था जिसमें 39 लोगों की मौत हो गई थी। यूक्रेन की उत्तरी सीमा से जुड़े शहर बेलगोरोद पर बमबारी से 111 लोग घायल भी हुए हैं. इस शहर पर यूक्रेन का ये सबसे बड़ा हमला था। READ ALSO :2024 Vastu Tips : कुबेर के इस मंत्र से दूर हो जाती है आर्थिक तंगी, आज ही करें जाप आपकी जानकारी के लिए बता दें, रूस ने यूके्रन पर फरवरी 2022 में हमला किया था। रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया कि कीव शासन ने प्रतिबंधित क्लस्टर कॉन्फिगरेशन में दो ओल्खा मिसाइलों के साथ चेक निर्मित वैम्पायर रॉकेटों का इस्तेमाल किया है. बेलगोरोद शहर पर हुए इस अंधाधुंध हमले का अपराध बख्शा नहीं जाएगा. इसमें कहा गया है कि दोनों ओल्खा मिसाइलकों को मार गिराया गया रहै, जिससे बहुत बड़ा नुकसान होने से बच गया है. यूक्रेन के इस हमले में बड़ी संख्या में वाणिज्यिक संपत्ति, शॉपिंग सेंटर और दुकानों के साथ-साथ 22 पार्टमेंट इमारतें क्षतिग्रस्त हुई और 100 से अधिक कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. READ MORE :Acharya Chanakya Niti : सफल होने के लिए अपना लें चाणक्य की ये बातें, नहीं होगा कभी हार का सामना