Dainik Haryana News

Unemployment Allowance : बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए यह दस्तावेज को करवाना होगा जमा

 
Unemployment Allowance : बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए यह दस्तावेज को करवाना होगा जमा
Unemployment Allowance Document : अगर आप भी बेरोजगार है और सरकार की दी हुई सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप यह जरूरी काम कर लें जिससे आपको बेरोजगारी बताओ उपलब्ध हो जाएगा। आपके घर बैठे निश्चित राशि हर महीने मिल जाएगी। आपको यह बता लेने के लिए जरूरी दस्तावेजों को जमा करवाना होगा। Dainik Haryana News,Berojgari Btta(ब्यूरो): सेवा योजना कार्यालय ने बेरोजगारी भत्ता देने के लिए 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं।इस बार बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी बता देने के लिए पहचान पत्र देना आवश्यक है। किसी के पास परिवार पहचान पत्र नहीं है तो उसको यह भता उपलब्ध नहीं होगा। READ ALSO:Government Job : बिना नेट और PHD प्रोफेसर की नौकरी, UGC ने जारी किए 42 नोटिफिकेशन वे युवा जो 3 साल से समय के लिए रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो उन्हें 31 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर को 30 नवंबर तक अपनी आवेदन जमा करवाने होंगे। यह काम 1 नवम्बर से लेकर 30 नवंबर तक ही चलेगा। सत्ता प्राप्त करने वाले लोगों को 11 कलमो का एक शपथपत्र भरना होगा। यह शपथ-पत्र पार्षद या सरपंच के द्वारा दिया जाता है । वे सरल केंद्र मे जाकर अपने भते के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए शपथ पत्र और परिवार पहचान पत्र बहुत जरूरी है। इसमें यह बात भी निश्चित की गई है कि जो बेरोजगार है उसकी उम्र 16 और 31 के बीच होनी चाहिए 35 वर्ष तक के लोग भी इसमें शामिल नहीं हो सकते। READ MORE :Eyes Tips : इस दीपावली अपनी आंखों को ऐसे रखें सुरक्षित