Dainik Haryana News

UP Live School News: स्कूल टीचर ने कू्ररता की सरी हदें की पार, छोटी सी बात पर बच्चे की लात-घूसें से करी पिटाई

 
UP Live School News: स्कूल टीचर ने कू्ररता की सरी हदें की पार, छोटी सी बात पर बच्चे की लात-घूसें से करी पिटाई
UP News : जब भी बच्चे स्कूल जाते हैं तो टीचर को गुरू माना जाता है। वहां से बच्चा पढ़ लिखकर अपने करियर की शुरूआत करते हैं। लेकिन आज के समय में स्कूलों में कुछ और ही हो रहा है। यूपी में कुछ ऐसा देखने को मिला है जिसमें कू्ररता की हदे पार हो गई हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में। READ ALSO :IAS Success Story: जरूरी नहीं जो शुरूआत में पढ़ाई में कमजोर हो हमेशा ही कमजोर रहेगा, एक युवा ने IAS बनकर सभी को दिया करारा जवाब Dainik Haryana News,UP School News(नई दिल्ली): दोस्तों आज हम आपको यूपी की एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में सुनते ही आप अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डरने लगेंगे। जी हां, यूपी के एक स्कूल में बच्चे के साथ टीचर ने इतना बुरा स्लूक किया है उसे लात और घूसों से मारते हुए नजर आ रहे हैं। क्या 9वीं के छात्र मित शर्मा ने बताया है कि वो बस क्लास में बैंच से इधर से उधर ही खिसक रहा था कि अमन राठौर जो उसके टीचर हैं उसने आते ही लात और घूंसों से मारना शुरू कर दिया है। READ MORE :Business Idea: कम पैसों में अच्छी कमाई करके देगा ये कमाल का बिजनेस आज ही शुरू करें छात्र ने कहा है कि इससे उसे काफी चोट भी आई है। इस मारपीट से छात्र ने घटना की सारी जानकारी अपने घर वालों को दी है। इसके बाद मित के पिता जी स्कूल पहुंचे और कहा कि स्कूल के स्टॉफ की लापरवाही की वजह से ऐसे टीचर स्कूल में हैं और जल्द से जल्द इस टीचर पर कार्रवाही की जाए। इतना कहकर वो अपने बेटे का वापस घर ले आए। जिले में ये मामला पूरी तरह से उछाल में है और लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसे टीचर को तुरंत ही स्कूल से हटा दिया जाए। मामले की जांच हो रही है और टीचर पर कार्रवाही की जाएगी।