Dainik Haryana News

UP News : पुरानी पेंशन को बहाल करने की तैयारी कर रही यूपी सरकार

 
UP News : पुरानी पेंशन को बहाल करने की तैयारी कर रही यूपी सरकार
Old Pension Update : पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग हर एक राज्य में की जा रही है। हाल ही में सूचना मिली है कि पेंशन को बहाल करने की तैयारी यूपी सरकार द्वारा भी की जा रही है। आइए खबर में जानते हैं। Dainik Haryana News,Old Pension Latest Update(नई दिल्ली): कर्मचारियों के लिए यूपी सरकार में भी पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की गई है। इसके लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन खड़ा करने का निर्णय भी लिया गया है। पुरानी पेंशन विसंगति समाधान संघर्ष मोर्चा की केंद्रीय बैठक में रविवार को मोर्चा का विस्तार भी किया गया है। READ ALSO :PM Narendra Modi In Jaipur: जयपुर में गहलौत सरकार पर जमकर गरजे पीएम मोदी बैठक में तारकेश्वर शाही, विनय कुमार सिंह, सुभाष कन्नौजिया, डा. महेंद्र राय, पवन राय, मनोज राय, नीरज तिवारी को संयोजक तथा प्रशांत बाजपेई, सुधीर कुमार, त्रिपुरारी दूबे, चिंतामणि पाण्डेय, नृपेन्द्र शुक्ल को सहसंयोजक बनाया गया। सभी सहमति से बैठक में ये निर्णय लिया गया है कि संघर्ष मोर्चे पर लखनऊ में बड़ी रैली की जाएगी। बैठक में ज्ञान प्रकाश सचान, संजीव कुमार निगम, संतोष गुप्ता, ज्ञानेंद्र शंकर त्रिपाठी, अजय कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, सुभाष यादव, विनोद मिश्रा, पवन शुक्ल आदि शामिल रहे। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति प्रधानमंत्री को पेंशनरों से किया गया वादा याद दिलाने के लिए 25 सितंबर को यानी आज सभा की गई है। प्रधानमंत्री ने सैलरी को बढ़ाने के लिए भरोसा दिलाया है। वाराणसी में होने वाली सभा में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत और राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह रजावत शिरकत करेंगे। साथ ही प्रदेश के प्रान्तीय पदाधिकारी व ईपीएस-95 पेंशनर भी बड़ी संख्या में इसमें शामिल होंगे। READ MORE :Chanakya Niti : ये गुण होते हैं अमीर व्यक्ति में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने बताया कि सभा के बाद पेंशनर प्रधानमंत्री के वाराणसी स्थित कार्यालय में जाकर ज्ञापन देंगें, जिसमें दो साल पूर्व उनके द्वारा पेंशनरों से किया गया वायदा याद दिलाया जाएगा।उन्होंने कहा कि अभी तक उनके वायदे पर कार्रवाई न होने से काफी कम पेंशन में देश भर के 75 लाख पेंशनर आर्थिक बदहाली में गुजर बसर रहे हैं इसलिए पेंशन को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। पूरे देश में पुरानी पेंशन को बहाल करने के लिए अगले महीने आंदोलन करने की तैयारी चल रही है।