Dainik Haryana News

UP News : बाप रे! प्राइवेट पार्ट में छुपा रखा था 602 ग्राम सोना, पुलिस को ऐसे हुआ शक

 
UP News : बाप रे! प्राइवेट पार्ट में छुपा रखा था 602 ग्राम सोना, पुलिस को ऐसे हुआ शक
Lucknow Airport : लखनऊ एयरपोर्ट पर एक ऐसे व्यक्ति को पकड़ा गया है जिसने अपने प्राइवेट पार्ट में 602 ग्राम सोना छिपा रखा था। आपको सोचकर भी हैरानी हो रही होगी के आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। तो चलिए जानते हैं कैसे इस बात का चला पता। Dainik Haryana News,UP Crime News(ब्यूरो): यूपी के लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दुबई से आने वाले एक ऐसे सख्श को पकड़ा है जिसने अपने प्राइवेट पार्ट में सोना रखा हुआ था। उसने 602.80 ग्राम सोना छुपाया था जिसकी कीमत 36.93 लाख रूपये थी। कस्टम विभाग को उस पर शक हुआ लेकिन जब चेकिंग की गई तो किसी को पता ही नहीं चला। READ ALSO :UP News : यूपी के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के साथ मिलेगा डबल बोनस, जानें आप भी उसके बाद उसका एक्सरे करवाया गया और पता चला कि उसने अपने मलाश्य में 602.80 ग्राम सोने का पेस्ट है। आपको भी इसकी व्यक्ति की हरकत देखकर हैरानी हो रही होगी लेकिन बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब लोगों ने ऐसी हरकत करी है। पहले भी बहुत से ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब लोग विदेश में इस तरीके से सोने को छुपाकर लाते हैं।

वाराणसी एयरपोर्ट पर पकड़ा 38 लाख रूपये का सोना(Varanasi Airport) :

वाराणसी एयरपोर्ट पर भी 38 लाख रूपये का सोना पकड़ा गया है। वो व्यक्ति भी सोने के कैप्सूल भरकर अपने प्राइवेट पार्ट में ला रहा था। आरोपी का नाम संदीप है जो छुपाकर 633 ग्राम सोना ला रहा था। कस्टम विभाग का कहना है कि उसके एजेंट ने उसे धोखा दे दिया और उसके बाद वो सोना तस्करी का काम करने लगा। READ MORE :Today Weather : दशहरे का मेला देखने जाने से पहले जान लें मौसम का हाल, विभाग ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट सितंबर महीने में शारजाह से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर( Lal Bahadur Shastri International Airport) पहुंचे जहाज से उतरे एक व्यक्ति के पास भी 840 ग्राम सोना मिला है जो 49 लाख रूपये का बैठता है। इसने भी अपने मलाशय में सोने को छुपाया था ताकि किसी को भी शक ना हो सके और वो आसानी से अपने घर तक पहुंच सके।