Dainik Haryana News

UP News : उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में सुबह-सुबह क्यों सड़कों पर उतरी पुलिस

 
UP News : उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में सुबह-सुबह क्यों सड़कों पर उतरी पुलिस
Police Action In UP : अभी-अभी की ताजा खबर आ रही है कि यूपी के 75 जिलों में सुबह ही पुलिस सड़कों पर दिखाई दे रही है। इतनी पुलिस को देखकर लोगों को मामला समझ नहीं आ रहा है। अगर आप भी इस मामले को समझना चाहते हैं तो आइए देखते हैं यूपी के इन 75 जिलों में ऐसा क्या हुआ जो इतनी सुबह पुलिस ने दस्तक दी है। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Today Uttar Pradesh News(ब्यूरो): ऐसा क्या हुआ कि यूपी के 75 जिलों में सुबह-सुबह पुलिस सड़कों पर उतर गई। कोई मंदिरों में तो कोई मस्जिदों में जाते हुए दिखाई दिए। कई मंदिर और मस्जिदों के लाउडस्पीकर को उतारा तो कई को चेतावनी देते दिखाई दिए पुलिस के जवान। यूपी के सीएम योगी जी ने सुबह 5 बजे ही आदेश जारी किए, और यूपी के 75 जिलों के 1500 थाना की पुलिस एक्शन में आ गई। READ ALSO :Special Train Going To Khattushyam : हरियाणा के इन जिलों से होकर गुजरेगी खाट्टूश्याम जाने वाली स्पेशल ट्रेन यूपी में लाउडस्पीकर पर एक बार फिर से योगी जी ने कार्रवाही शुरू कर दी है। यूपी में जो भी अवैध लाउडस्पीकर हैं उनके खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है और अब कोई भी अवैध लाउडस्पीकर नहीं बजेगा। सुबह 5 बजे ही 28 लाउडस्पीकर को उतारा गया है। पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि जो भी अवैध लाउडस्पीकर हैं उन्हें आगे भी ऐसे ही उतारा जाएगा। फिरोजाबाद के बहुत से इलाकों से इन स्पीकर को उतारा जाएगा।

इन जिलों में उतारे गए लाउडस्पीकर :

लखनऊ, फिरोजाबाद, चित्रकूट, फर्रूखाबाद, हमीरपुर, फैजाबाद, झांसी, प्रयागराज, बांदा, कंन्नौज, फतेहपुर, हमीरपुर, ललितपुर, प्रतापगढ़, कानपुर आदि में सुबह-सुबह पुलिस ने मंदिर और मस्जिदों में जाकर लाउडस्पीकर को उतारा है। फर्रूखाबाद में 37 जगहों पर लाउडस्पीकर की आवाज को कम कराया गया है और 9 जगहों से अवैध लाउडस्पीकर को उतारा गया है। फतेहपुर में भी 21 ऐसी जगह हैं जहां पर लाउडस्पीकर की आवाज को कम कराया गया है। READ MORE :RCB Player in IPL 2024: RCB में हुई इस दिग्गज आलराउंडर की एंट्री, जो जीताएगा कोहली को IPL इसके अलावा 14 जगहों से अवैध लाउडस्पीकर को उतारा गया है। ललितपुर में 3 स्पीकर के हटाया गया, कन्नौज में 20 मस्जिदों में कार्रवाई की जा रही है। औरेया में 19 मस्जिदों में लाउडस्पीकर की आवाज को कम कराया गया है प्रतापगढ़ में 350 अवैध लाउडस्पीकर को उतारा गया है।