Dainik Haryana News

UP News : यूपी के 8 जिलों की जमीन का होगा अधिकरण, इस प्रोजेक्ट पर होगा काम

 
UP News : यूपी के 8 जिलों की जमीन का होगा अधिकरण, इस प्रोजेक्ट पर होगा काम
UP Sarkar : यूपी वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। यूपी में नए प्रोजेक्ट के लिए 8 जिलों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। सरकार की इस पहल से किसानों को उनकी जमीन का काफी महंगा रेट दिया जाएगा। आइए जानते हैं कौन से होंगे जिले। Dainik Haryana News,UP New City(ब्यूरो): यूपी में एक और नया शहर बसने जा रहा है जिसे न्यू नाएडा का नाम दिया गया है। इसके लिए 87 गांवों की जमीन का अधिग्रहण होगा। सरकार ने इसके लिए टेंडर को जारी कर दिया है। नोएडा को डबल इंजर सरकार द्वारा बनाया जाएगा और ये किसी ताहफे से कम नहीं होगा। इस नए शहर को बनाने का मकसद यूपी में भीड़ को कम करना है। इस शहर को काफी सुदंर बनाया जाएगा। READ ALSO :Triple Murder Case: 8साल बाद मिला मां और मिला मां और 2 मासूमों को इंसाफ, हत्यारों को हुई मौत की सजा इस शहर को शिकागो और सिंगापुर जैसे विकसित किया जाएगा। इसमें बहुत सी ऐसी सुविधाएं दी जाएंगी जो बहुत से शहरों में नहीं मिलती हैं। इसका लाभ नोएडा के किसानों को होगा। शहर को बनाने के लिए एक हजार करोड़ रूपये की मंजूरी मिल चुकी है। अब किसानों को उम्मीद है कि जहां पर भी कम उपजाऊ जमीन है उसका उनको अच्छा मुआवजा मिलेगा। हालांकि, अच्छी जमीन अथॉरिटी ने नहीं ली हैं। नया शहर बसाने के लिए 5 हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। READ MORE :Peppermint Leaves : इस तरीके से रखे लंबे समय तक पुदीना की पत्तियों को ताजा 20 हजार हेक्टेयर पर नोएडा शहर को बसाया जाएगा। 14 फीसदी पर हरियाली होगी। 11.5 फीसदी पर आवासिय, 4.5 पर बिजनेस के लिए, 41 फीसदी पर औद्योगिक, दादरी, नोएडा और गाजियाबद के क्षेत्र में विशेष निवेश किया जाएगा। इंवेस्टर समिट में भी नोएडा को कुछ निवेश को अभी तक 30 प्रतिशत ही पैसा मिला है। दुनिया के बेहद ही खुबसूरत शहरों की तर्ज पर इस शहर को बसाया जाएगा। यहां पर लोगों को वो सुविधाएं मिलेंगी जो दुनिया के विकसित शहरों में मिलती हैं। शहर को बसाने काम तेजी से शुरू कर दिया गया है जिसे बहुत जल्दी बना दिया जाएग।