Dainik Haryana News

UP Weather : यूपी में बारिश ने तोड़ा 52 सालों का रिकॉर्ड

 
UP Weather : यूपी में बारिश ने तोड़ा 52 सालों का रिकॉर्ड
Weather Update : मौसम विभाग(Weather Department) की और से जानकारी मिल रही है कि 10 मई तक मौसम में ऐसे ही बदलाव होते रहने के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के विज्ञानिक एसएन पांडेय का कहना है कि मार्च और अपै्रल के महीने में 16 विक्षोभ आए जिसके कारण ये दोनों ही महीने ठंडे रहेंगे Dainik Haryana News :#Weather In UP (ब्यूरो) : अगर आप भी युपी के वासी हैं तो वहां के हालात को आपने देख ही लिया होगा। मई के महीने में भी नवंबर जैसे महीने की ठंड बनी हुई है। ऐसे में मौसम विभाग(Weather Department) की और से जानकारी मिल रही है कि इस महीने में भी पूरे में ठंड ऐसे ही बनी रहेगी और बारिश ऐसे ही होती रहेगी। ये मौसम पश्चिमी विक्षोभ( western disturbance) के देरी से आने से हुआ है मौसम विभाग(Weather Department) की और से रिपोर्ट जारी की जा रही है और बताया जा रहा है कि कानपुर में 52 सालों का रिकॉर्ड बारिश और ठंड ने तोड़ दिया है। 1971 से और अब तक पहली बार मई के महीने में 25 मिमी की बारिश ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस साल जो पश्चिमी विक्षोभ( western disturbance) दिसंबर और जनवरी के महीने में आने चाहिए थे वो इस साल मई के महीने में आ रहे हैं। READ ALSO : New Traffic Rule : हेलमेट होने पर भी कटेगा 2 हजार रूपये का चालान, जान लें सरकार का नया नियम मौसम विभाग(Weather Department) की और से जानकारी मिल रही है कि 10 मई तक मौसम में ऐसे ही बदलाव होते रहने के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के विज्ञानिक एसएन पांडेय का कहना है कि मार्च और अपै्रल के महीने में 16 विक्षोभ आए जिसके कारण ये दोनों ही महीने ठंडे रहेंगे और ये विक्षोभ( western disturbance) जनवरी और फरवरी के महीने में आने थे। 1971 के बाद ना ही तो कभी अपै्रल के महीने में तापमान 40 डिग्री पर पहुंचा और ना ही कभी भी इतनी ठंड इस महीने में देखने को मिली है। READ MORE : Haryana Skill Employment Corporation :  हरियाणा कौशल रोजगार निगम में नए पदों पर निकली भर्ती!

मई महीने में भी होगी इतनी बारिश :

विभागों की और से जानकारी मिल रही है कि मई के महीने में भी इससे पहले महीने में 62.2 मिमी और मई महीने में पहले ही दिन 25 मिमी बारिश हुई है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एंव प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विभाग( Meteorological Department of Chandrashekhar Azad University of Agriculture and Technology) का भी कहना है कि इससे पहले इस महीने में इससे ज्यादा बारिाश कभी भी नहीं हुई है। पश्चिमी विक्षोभ( western disturbance) कैस्पियन या भूमध्य सागर से आता है। पाकिस्तान, नेपाल और भारत से आने वाले तूफान बेमौसम में बारिश करते हैं। मौसम विभाग(Weather Department) के विज्ञानिक एसएन पांडेय का कहना है कि 4 मई तक बारिश के आसार हैं और उसके बाद 10 मई तक भी बारिश और आंधी आ सकती है।