Dainik Haryana News

Update : भारत में इन चार जगहों पर सेल्फी लेने पर लगता है जुर्माना

 
Update : भारत में इन चार जगहों पर सेल्फी लेने पर लगता है जुर्माना
Latest News : कई लोगों को राश्ते में जाते समय रेलवे ट्रेक पर सेल्फी लेने का बहुत ही शौंक होता है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि अगर आप यहां पर सेल्फी लेते हैं तो आपके साथ कोई भी हादसा हो सकता है और आपकी जान भी जा सकती है। Dainik Haryana News :#Latest Update(नई दिल्ली) :जब भी हम अकेले अपने दोस्तों और अपनी फैमिली के साथ कहीं भी घूमने के लिए जाते हैं तो फोटो लेना लाजमी होता है। सभी अपने टूर को याद करने के लिए सेल्फी लेते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो हम आपको इस लेख के माध्यम से सावधान करने आए हैं। क्योंकि, भारत में चार जगह ऐसी हैं जहां पर आपको सेल्फी लेने पर जुर्माना देना पड़ता है। आइए खबर में जानते हैं इन जगहों के बारे में कहां पर सेल्फी लेने से जुर्माना लगता है। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ।

रेलवे ट्रेक पर सेल्फी लेने से लगता है जुर्माना(fine for taking selfie on railway track) :

READ ALSO :Vaastu Shaastra: घर में भूलकर भी नं लगाएं इन पौधों को, नुकसान का कारण बनते हैं ये पौधे कई लोगों को राश्ते में जाते समय रेलवे ट्रेक पर सेल्फी लेने का बहुत ही शौंक होता है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि अगर आप यहां पर सेल्फी लेते हैं तो आपके साथ कोई भी हादसा हो सकता है और आपकी जान भी जा सकती है। इसलिए आपको जुर्माने से बचने के लिए ही नहीं बल्कि अपनी जान को बचाने के लिए भी रेलवे ट्रेक पर सेल्फी नहीं लेनी चाहिए।

कुंभ के मेले में ना लें सेल्फी(Do not take selfie in Kumbh Mela):

कुंभ का मेला 12 सालों में एक बार लगता है वहां पर लाखों करोड़ों की संख्यां में लोग मेले में पहुंचते हैं। अगर आप सेल्फी लेते वहां पर मिलते हैं तो आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। ऐसे में आपको वहां पर जाकर लापरवाही नहीं, सावधानी बरतनी होगी और अपने आप को सुरक्षित रखना होगा। READ MORE : Business Idea: 20 से 30 हजार रूपये से शुरू करें ये बिजनेस और महीने में करें अच्छी कमाई

लोटस टेंपल में ना लें सेल्फी(Do not take selfie in Lotus Temple) :

दिल्ली का लोटस टेंपल जहां पर आपको टूरिस्ट प्लेस माना जाता है। यहां पर भी आपको सेल्फी लेने से मनाही की जाती है। इसलिए आप कभी भी यहां पर सेल्फी लेने की जरूत ना करें। आपको जुर्माना देना हो सकता है।

गोवा (Goa):

गोवा में काफी जगहों पर पहाड़ और समुद्री जगहों पर फोटो और सेल्फी लेना से मना किया गया है ताकि लोग आराम से गोवा की सेर कर सकें और आने टूर का आनंद ले सकें।