Dainik Haryana News

UPI Payment : ग्राहकों के लिए खुशखबरी; खाते में नहीं हैं पैसे तो भी कर पाएंगे UPI से पेमेंट, जानें कैसे

 
UPI Payment : ग्राहकों के लिए खुशखबरी; खाते में नहीं हैं पैसे तो भी कर पाएंगे UPI से पेमेंट, जानें कैसे
Bank News : आरबीआई ने बैंकों को यूपीआई नेटवर्क( UPI Network) के माध्यम ये पूर्व स्वीकृत क्रेडिट लाइनों को टांयफर करने के लिए आदेश दिए हैं। इसके तहत अगर आपके बैंक अकाउंट में अगर पैसे नहीं हैं तो भी आप अब एक लिमिट तक यूपीआई के जरिए भुगतान कर सकते हैं यानी लेनदेन कर सकते हैं। Dainik Haryana News : UPI Payment Update (नई दिल्ली): अगर आप भी यूपीआई से पेमेंट करते हैं तो ये खबर आपके काम की होने जा रही है। RBI ने अपने ग्राहकों को काफी सारी सुविधाएं दे रखी हैं। इसी के चलते बैंक की और से कुछ कदम उठाए गए हैं जो आपके लिए जानने बेहद ही जरूरी हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में। आरबीआई ने बैंकों को यूपीआई नेटवर्क( UPI Network) के माध्यम ये पूर्व स्वीकृत क्रेडिट लाइनों को टांयफर करने के लिए आदेश दिए हैं। इसके तहत अगर आपके बैंक अकाउंट में अगर पैसे नहीं हैं तो भी आप अब एक लिमिट तक यूपीआई(UPI) के जरिए भुगतान कर सकते हैं यानी लेनदेन कर सकते हैं। READ ALSO : Haryana Govt. : गेहूं मुआवजे में देरी होने पर हरियाणा सरकार दे रही 9 प्रतिशत का ब्याज इसके माध्यम से 30 करोड़ उपभाक्ताओं को लाभ मिलेगा और पेमेंट करना और भी आसान होगा। यूपीआई के विस्तार के लिए पहले आरबीआई(RBI) ने यूपीआई(UPI) को रूपे के्रडिट कार्ड से लिं करने के लिए भी कहा गया था। वहीं जानकारी मिल रही है कि नए नियम के तहत 30 दिन के लिए ब्याज मुक्त क्रेडिट  और लेनदेन रिवॉर्ड अंक को प्रदान करें। READ MORE : Indian Railway : ट्रेन में सफर करना हुआ आसान, महज 10 रूपये में मिल रही ट्रेन की टिकट! आज के समय में ग्राहक सबसे ज्यादा के्रडिट कार्ड(Credit Card) को ही इस्तेमाल करता है। के्रडिट कार्ड से अगर आप सुविधा लेते हैं तो वो आपसे टैक्स भी लेते हैं। बैंकों के नियमों के अनुसार बैंकों को नए ग्राहकों को साइन अप कराना की जरूत नहीं होगी। आपको बस स्वाइप मशीन( swipe machine) में ही कार्ड को लगाना होगा और आपको कोई चार्ज भी नहीं देना होगा।