Dainik Haryana News

UPI Payment News: यूपीआई नया प्लान, खाते में रूपये नहीं होने पर भी कर सकेंगे भुगतान

 
UPI Payment News: यूपीआई नया प्लान, खाते में रूपये नहीं होने पर भी कर सकेंगे भुगतान
UPI Payment Latest Update: UPI का इस्तेमाल आज लगभग हर कोई कर रहा है। Google Pay, Phone Pay, Paytm सभी ऐप UPI पर ही काम करती हैं। यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस(UPI) को लेकर भारत रिजर्व बैंक की और से नई अपडेट जारी की गई है।   Dainik Haryana News: RBI Latest Update: UPI का इस्तेमाल आज इतना बढ़ चुका है की लोग गोलगप्पे खाने के बाद 10 से 20 रूपये की पेमेंट भी UPI से कर रहे हैं। यूपीआई के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास( RBI Governor Shaktikanta Das)नें UPI को बढ़ावा देने के लिए मौद्रिक नीति की बैठक में यह फैसला लिया है कि अब UPI पर भी क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जाएगी।   आज कोई भी जेब में पैसे रखने की बजाहे 5 रूपये तक UPI से पे कर देते हैं। इसकी को ध्यान में रखते हुए कल यह बड़ा फैसला लिया गया। यदि एक समय खाते में रूपये ना हों तो भी आप किसी वस्तु को खरीदने के बाद पेमेंट कर सकेंगे। Read Also:  Haryana News : हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा में किया गया बड़ा बदलाव आपका UPI क्रेडिट कार्ड की तरह काम करने लगेगा। एक समय पर पैसे नां होने पर आप UPI का इस्तेमाल क्रेडिट कार्ड की तरह कर सकेंगे। जिसका भुगतान आप बाद में कर सकते। आपको किसी से पैसे उधार मांगने की जरूरत नहीं है।   RBI गवर्नर का कहना है कि आप सीधे बैंक से उधार ले सकेंगे। आपका UPI भी क्रेडिट कार्ड(U PI Credit Card)की तरह ही काम करगे। पहले आप उधार ले सकेंगे और बाद में आपको इसका भुगतान करना होगा। Read Also: Business Tips : महज एक लैपटॉप से करें हर माह 40 हजार की कमाई, जानें कैसे पिछले साल UPI पेमेंट के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। आपको पैसे मांगने के लिए किसी के पास जाने की जरूरत नहीं है। बैंक आपको इसकी सुविधा देगा। UPI का इस्तेमाल करने वालों के लिए यह बड़ी खबर है। UPI का इस्तेमाल करने वाले इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे।