Dainik Haryana News

UPSC Success Story : बेहद ही खूबसूरत रिसेप्शनिस्ट ऐसे बनी आईएएस अफसर, खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रिेस को देती है मात

 
UPSC Success Story : बेहद ही खूबसूरत रिसेप्शनिस्ट ऐसे बनी आईएएस अफसर, खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रिेस को देती है मात
IPS  Success Story  : भारत में यूपीएससी की परीक्षा को बहुत ही बड़ी परीक्षा माना जाता है। इस परीक्षा के लिए बहुत अधिक बच्चे फॉर्म को बरते है लेकिन कुछ ही बच्चे इस परीक्षा को पास कर पाते है आइए जानते है पूजा यादव की सफलता के बारे में। Dainik Haryana News, Success Story (New Ddelhi) : आईपीएस पूजा यादव का बचपन हरियाणा में ही बीता है। और पूजा यादव देश की बहेद ही खूबसूत आॅफिसर है। पूजा यादव का जन्म 20 सितंबर 1988 को हुआ था। और 2018 के बैच में पूजा यादव आईपीएस अधिकारी बनी है।पूजा यादव ने इस नौकरी से पहले भी देश-विदेश में कई नौकरीयां की हैं। पूजा यादव की शुरूआती पढाई हरियाणा से हुई थी। उन्होंने बायोटेक्नोलॉजी और फूड टेक्नोलॉजी में एमटेक की डिग्री हासिल की। और इसके बाद में वह कनाड़ा चली गई थी। Read Also : UPSC Succes Story : 24 साल की उम्र में चाय वाले के बेटे ने की UPSC की परीक्षा पास कुछ दिनों तक कनाड़ा में नौकरी के बाद वह जर्मनी चली गई। और वह अपने देश के लिए कुछ करना चाहिती थी और इस कारण वह विदेश से नौकरी छोड भारत आ गई। भारत आकर पूजा यादव ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. अपने पहले प्रयास में असफल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी थी. दोगुनी मेहनत के साथ दूसरे प्रयास में वह 174वीं रैंक हासिल कर सफल हो गई थीं. पूजा यादव साल 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. पूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आईपीएस पूजा यादव गुजरात कैडर में ऑफिसर हैं. पूजा के लिए आईपीएस ऑफिसर बनने की राह आसान नहीं थी. पूजा के परिवार ने हमेशा उनका सपोर्ट तो किया लेकिन वह लोग आर्थिक रूप से कमजोर थे। Read More :DSSSB में 4214 पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी, इन युवाओं को मिलेगा आवेदन करने का मौका एमटेक की पढ़ाई और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के दौरान उन्होंने अपने खर्च निकालने के लिए बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया और रिसेप्शनिस्ट के तौर पर भी काम किया। आईपीएस पूजा यादव ने 2016 बैच के आईपीएस बन गई और 2021 में शादी की है। वह केरल में कैडल के अधिकारी है लेकिन पूजा यादव से शादी के बाद में गुजरात कैडल में ट्रांसफर का अनुरोध किया इन दोनों की मुलाकात मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्टया प्रशासन अकादमी में हुई थी।