Urea और DAP खाद के नए रेट जारी, अभी जान लें किसान
Sep 3, 2023, 12:25 IST
Bihar News : किसान फसलों की अच्छी पैदावार के लिए खेतों में खाद का प्रयोग करते हैं। अगर आप भी किसान हैं तो आपके लिए ये खबर जरूरी हो सकती है। खाद के नियमों में बदलाव हुआ है जिसे हम आपको बताने जा रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं। Dainik Haryana News,Urea And DAP Price(ब्यूरो): यूरिया और डीएपी(Urea And DAP) खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए सरकार बड़े कदम उठा रही है। कम क्वालिटी का खाद किसानों तक पहुंंचाया जा रहा है जिसके बाद फसलों की पैदावार में कमी आ रही है। इसी धोखाधड़ी को रोकने के लिए बिहार सरकार के कृषि विभाग ने यूरिया, डीएपी और एमओपी(MOP And DAP) के सही रेट को तय किया गया है। कृषि विभाग से ऐसे मामलों से जुड़ी शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है जहां पर किसान अपनी शिकायतों को बता सकते हैं। READ ALSO :Breaking News: नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का बदला नाम! अब इस नए नाम से पहचानेंगे लोग