Dainik Haryana News

Urfi Javed: उर्फी जावेद बदन पर कागज लपेटकर आई सामने

 
Urfi Javed: उर्फी जावेद बदन पर कागज लपेटकर आई सामने
Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद एक एकसा नाम जो जाना जाता है अपने अतरंगी फैशन और बोल्डनेश के कारण। अपने कातिलाना अंदाज मे ये हसिना लोगों के दिलों पर कहर ढ़ाती नजर आती है। उनका फैशन ही उनकी पहचान बन चुका है। उर्फी जावेद(Urfi Javed) अपने बोल्ड ड्रेस और बोल्ड अंदाज को लेकर हर समय चर्चा मे बनी रहती है।   Dainik Haryana News: #Urfi Javed Fashion: उर्फी के अलग फैशन ही उनहे बाकी सब से अलग बनाता है। वैस तो फैशन की दुनिया मे बहुत होंगे लेकिन उर्फी की बात ही अलग है। उर्फी जब घर से निकलती हैं तो देखने वाले देखते ही रह जाते हैं।   कुछ देर तक तो समझ ही नही आता की उर्फी जावेद (Urfi Javed) की ड्रेस किस चीज से बनी है। अपने फैशन को लेकर उर्फी को बहुत से ट्राल्स का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन वो इन सब को पिछे छोड़ बहुत आगे निकल चुकी हैं। Read Also: Haryana News: हरियाणा पुलिस का ऑपरेशन प्रहार मे शामिल रहे 300 से अधिक जवान वो अपने मन की करती है. उर्फी जावेद (Urfi Javed) के चाहने वाले उनके नए लुक के इंतजार मे रहते हैं। हर बार अपने फैशन से उर्फी देखने वालों को चोंका देती हैं। इस बार उर्फी बदन पर फोटो लगाकर आ गई। बाहर निकलते ही मौसम खूस मिजाज हो गया।   उर्फी के इस नए लुक को देख फैंश पानी-पानी हो गए। उर्फी (Urfi Javed) जो भी पहनती है तेजी से वायरल हो जाता है। उर्फी अपने इसी अंतरंगी फैशन के लिए तो जानी जाती हैं। ये खूबसूरत हसिना सोशल मीडिया पर अपने फैशन की अपडेट देती रहती हैं। Read Also: LPG Price Update : महज 500 रूपये में यहां से बुक करें गैस सिलेंडर! सोशल मीडिया पर उर्फी (Urfi Javed) की अच्छी खासी फैंस फलोविंग है। आज के समय में उनको इंटरनेट पर जमकर सर्च किया जाता है। उर्फी जावेद(Urfi Javed) के चाहने वालों की संख्या लाखों में है। उर्फी अपने फैशन मे हर एक चीज परफेक्ट रखती हैं। उनके सैंडल से लेकर लिपस्टिक तक चर्चा में बनी रहती हैं। उर्फी अपने फैशन पर बहुत खर्च करती है। उर्फी के फैशन का अलग अंदाज ही उनकी पहचान सबसे अलग बनाता है। उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने चाहने वालों को चौंकाती ही रहती हैं।