Urfi Javed: उर्फी जावेद पहन कर आई कुछ ऐसा जिससे देखने वालों की निगाहें अटकी रह गई
Jul 1, 2023, 11:45 IST
Urfi Javed News Look: उर्फी जावेद अपने फैशन में हर एक चीज जो वो पहनती हैं, अच्छे से ध्यान रखती हैं। उर्फी जावेद के फैशन के बारे में पता लगाना की वो किस चीज से बनी ड्रैस पहनकर आने वाली हैं, बस उनको ही पता है। दूसरों को तो देखने के बाद ही पता चलता है। इस बार तो उर्फी जावेद ने कमाल ही कर दिया, Dainik Haryana News: #Urfi Javed Fashion(ब्यूरो): उर्फी जावेद को शायद ही कोई होगा जो नहीं जानता होगा। उर्फी जावेद अपने फैशन और बोल्ड लूक के लिए जानी जाती हैं। उर्फी अपने फैशन से बहुत प्यार करती है। उनके फैशन की दुनिया दिवानी है। उर्फी अपने फैशन को लेकर हर समय चर्चा में बनी रहती हैं। उर्फी का अंतरंगा फैशन ही उसे अलग बनाता है। उर्फी जावेद अपने फैशन में हर एक चीज जो वो पहनती हैं, अच्छे से ध्यान रखती हैं। उर्फी जावेद के फैशन के बारे में पता लगाना की वो किस चीज से बनी ड्रैस पहनकर आने वाली हैं, बस उनको ही पता है। दूसरों को तो देखने के बाद ही पता चलता है। इस बार तो उर्फी जावेद ने कमाल ही कर दिया, उर्फी का नाखून टूटा और उनके दिमाग में आइडिया आया की क्यों ना इनसे ही अपनी ड्रेस बना ली जाए। Read Also: Eng vs Aus: दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया का मजबूत स्थिति में उर्फी जावेद ने ऐसा कर दिखाया नाखूनों से अपने लिए ड्रेस तैयार करवा ली। इसके बाद उर्फी को लोगों के काफी कामेंट का सामना करना पड़ा लेकिन वो कहां किसी की सुनती हैं, वो तो वही करती है जो उनका मन करता है। कुछ ने कामेंट किया की बस ये दिन देखना बाकी था तो कुछ का कहना था कि इनकी ड्रैस के लिए पता नहीं कितने लोगों को अपने नाखूनों की बलिदानी देनी पड़ी होगी। क्या आपने इससे पहले कभी नाखूनों से बनी ड्रेस देखी है, जाहिर सी बात है जवाब नां में ही आएगा। नाखूनों से बनी ड्रेस में उर्फी जावेद बेहद खूबसूरत लग रही थी। एक बार फिर से उर्फी ने अपने फैशन आपनी ड्रेस से सबको चौंका दिया। Read Also: 7 Business Idea : 7 ऐसे बिजनेस जो हर महीने कराते हैं करोड़ों की कमाई उर्फी ऐसा कुछ पहनकर आती हैं जो ना कभी किसी ने देखा होगा और पहनना तो दूर की बात है। उनका फैशन ही उर्फी की पहचान बन चुका है। उर्फी के इसी फैशन के लाखों दिवाने हैं। उनकी फैंस फलोविंग बढ़ती ही जा रही है। उर्फी जावेद Instagram पर अपने फैशन की अपडेट देती रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उर्फी जावेद पहन कर आई कुछ ऐसा जिससे देखने वालों की निगाहें अटकी रह गई