Urfi Javed: उर्फी जावेद के इस साड़ी वाले फैशन से मच गया बवाल
Jul 2, 2023, 16:16 IST
Urfi Javed News Look: उर्फी जावेद (Urfi Javed) को तो आजकल हर कोई जानने लगा है। उनका सबसे अलग फैशन और बोल्डनेस बाकी सब से अलग बनाते हैं। लोग उनके फैशन के बारे में बहुत कुछ बोलते हैं, लेकिन उनको देखना भी पसंद करते हैं। उर्फी जावेद के फैशन के आगे बाकी सब का फैशन फीका नजर आता है। Dainik Haryana News:#Urfi Javed Fashion: उर्फी अपने फैशन की अपडेट चाहने वालों तक सोशल मिडिया पर पहुंचाती रहती है। हर बार उनका फैशन अलग ही होता है। उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने इस बार कुछ ऐसा पहन लिया की देखने वाले चाहकर भी आंखे बंद नहीं कर पाए। उर्फी जावेद ने इस बार साड़ी के उपर ब्लाउज की जगह ब्रेस्ट प्लेट पहनी थी। देखने वालों को एक बार तो ऐसा लगा की उर्फी ने ऊपर कुछ पहना ही नहीं है। लेकिन ध्यान देने पर पता चला की क्या पहन रखा है। उर्फी के फैशन को देख अच्छे-अच्छों के मुंह खुले रह जाते हैं। Read Also: confirmed ticket : ट्रेन में सीट के लिए नहीं होगी मारामारी, मिनटों में मिलेगी कफंर्म टिकट बताया जा रहा है की उर्फी आज तक के हिसाब से इस बार सबसे बोल्ड नजर आई। इस बार उर्फी का पुरा बदन ही नजर आ रहा था। उर्फी जावेद(Urfi Javed) अपने फैशन को लेकर हर समय चर्चा में बनी रहती हैं। उनका ये बोल्ड फैशन ही उनकी पहचान बन चुका है। बहुत से लोग उनके फैशन पर सवाल उठाते हैं, लेकिन उनके फैशन के लाखों दिवाने हैं। आए दिन उर्फी जावेद(Urfi Javed) के चाहने वाले बढ़ते ही जा रहै हैं। आज कल उर्फी जावेद को इंटरनेट पर काफी सर्च किया जाता है। जहां उर्फी जावेद का नाम आएगा यां वो मोजूद रहेंगी उनके फैशन को लेकर चर्चा होना तो जाहिर सी बात है। Read Also: Haryana News:हरियाणा में सियासी माहौल गर्म, जींद में जेजेपी की रैली उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने फैशन से देखने वालों को 440 वोल्ट का झटका देती हैं। ना चाहकर भी देखने वालों की नजरें उन की और मुड़ जाती हैं। उर्फी जावेद को अपने फैशन को लेकर बहुत से कामेंट का सामना करना पड़ता है, लेकिन वो किसी की परवाह नहीं करती। उनका फैशन ही उनकी दुनिया है।