Dainik Haryana News

Urfi Javed: उर्फी जावेद के साड़ी वाले लुक पर मर मिटे देखने वाले

 
Urfi Javed: उर्फी जावेद के साड़ी वाले लुक पर मर मिटे देखने वाले
Urfi Javed Fashion: उर्फी जावेद जो अपने अलग फैशन अंदाजा के लिए जानी जाती हैं। वो अपने लिए पता नहीं किन किन चीज़ों से ड्रेस बनाती रहती हैं। देखने वालों को भी विश्वास नहीं होता। लेकिन कभी-कभी उर्फी जावेद अपने देश लुक से लोगों का मन भी जीत लेती हैं। Dainik Haryana News: #Urfi Javed New Look: इस बार तो उर्फी जावेद को देखते ही लोग उनकी तारीफ करते नहीं थके। लोगों का कहना था की उर्फी जावेद अपने ऊट पटांग फैशन को छोड़ साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। उर्फी जावेद के साड़ी वाले लुक ने लोगों को अपना मुरीद बना लिया। साड़ी में उर्फी जावेद बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। उर्फी जावेद ज्यादातर अपने अंतरंगी फैशन में ही नजर आती हैं। उर्फी जावेद का ये अवतार बहुत कम ही देखने को मिलता है। Read Also: Eng vs Aus: इंग्लैंड टीम में इस तेज गेंदबाज की वापसी से घबराया आस्ट्रेलिया उर्फी को देख इस बार उनके फैशन से नाराज दिखने वाले भी उनकी तारीफ करते नजर आए। उर्फी का ये फैशन लोगों को बहुत ही पसंद आया। उर्फी जावेद साड़ी में बेहद ही खूबसूरत और हसीन लग रही थी। देखने वाले बस उनको देखते ही रह गए। उर्फी को देख लोगों की सांसे अटक गई। उर्फी जावेद हर समय अपने फैशन को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। उर्फी जावेद और उनके फैशन को आज के समय में बहुत पसंद किया जाता है। Read Also: Eng vs Aus: इंग्लैंड टीम में इस तेज गेंदबाज की वापसी से घबराया आस्ट्रेलिया आए दिन उनका अलग ही अंदाज लोगों के सामने आता है। उर्फी अपने फैशन की अपडेट Instagram पर देती रहती हैं। Instagram पर उर्फी जावेद की अच्छी खासी फैंस फालोविंग है। उनका वीडियो डालते ही तेजी से वायरल हो जाता है। आजकल उर्फी जावेद बहुत से दिलों कच धड़कन बनी हुई हैं।